Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अवैध कब्जाधारियों के मकानों पर चला बुलडोजर।

अन्य कब्जाधारियों का प्रकरण अभी मामला में लंबित है, कोर्ट के आदेश के बाद आगे की कार्यवाही किया जाएगा।

गुरुर (बालोद) hct : बढ़ती जनसंख्या और घटती आबादी आने वाले दिनों के लिए बहुत बड़ी समस्या बन कर उभरेगी।परिवार में सदस्यों की संख्या बढ़ने के साथ साथ लोगो को अपना परिवार चलाने और गुजर बसर करने के लिए मकान कम पड़ रहे है। जिसका मौजूदा हालात ग्राम पंचायत पालारी के अंदर निवास करने वाले गाँव के कुछ व्यक्तियों के द्वारा घास जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना कर रहवास कर रहे थे। तो कुछ लोग जमीन पर कब्जा कर अपना अधिकार जमा कर बैठे थे।

ग्राम पंचायत पालारी अब नगर पंचायत में तब्दील होने की अधिसूचना जारी कर दिया गया है। गुरुर ब्लॉक का सबसे बड़ा गाँव है पालारी जहां पर जमीन की बेरोक टोक कब्जाधरियो का गढ़ बन चुका था, पूर्व में भी यहां बुलडोजर से एक निर्माण धीन मकान को प्रशासन द्वारा ढहाया जा चुका है। जिसके फलस्वरूप सांगली रोड से लगे कई अतिक्रमण कारियो की मकान पर कल प्रशासनिक अमला की टीम पालारी पहुँच कर 11 अवैध कब्जाधारियों के मकान पर बुलडोजर चला कर मकानों को जमीदोज किया गया। अन्य कब्जाधारियों का प्रकरण अभी मामला में लंबित है।

कोर्ट के आदेश के बाद आगे की कार्यवाही किया जाएगा। राजस्व विभाग की टीम के साथ जिला पुलिस बल की पूरे टीम की तैनाती किया गया था। राजस्व विभाग से गुरुर तहसीलदार हनुमंत श्याम अतिरिक्त तहसीलदार देवेंद्र नेताम,सीएसपी बोनिफास एक्का, कंवर चौकी प्रभारी लता तिवारी, सनौद थाना प्रभारी इंद्रेश वैष्णव एवं हल्का पटवारी कोटवारों की उपस्थिति में कार्यवाही किया गया।

अमीत मंडावी
संवाददाता
whatsapp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page