अंधे मोड़ पर पलटा ट्रैक्टर, एक युवक की मौत – दूसरा गंभीर
गरियाबंद हादसा: जानलेवा मोड़ पर पलटा ट्रैक्टर, एक की मौत, दूसरा गंभीर।

गरियाबंद hct : जिले के मैंनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलझर-मैनपुरकला मार्ग पर बुधवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। मंदिर के पास बने हाईवे के खतरनाक मोड़ पर एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मंदिर के पास बने खतरनाक मोड़ पर फिर हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर मंदिर के पास स्थित मोड़ पर पहुंचते ही अचानक असंतुलित हो गया और जोरदार आवाज के साथ पलट गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। उन्होंने देखा कि ट्रैक्टर के नीचे दो युवक दबे हुए थे। ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक दूसरे युवक ने दम तोड़ दिया था।
गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही मैंनपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
हादसे के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। उनका कहना है कि जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई है, वहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर बना यह मोड़ बेहद खतरनाक है और इसकी डिजाइन ही त्रुटिपूर्ण है। वाहन चालक अचानक मोड़ का अंदाजा नहीं लगा पाते और दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं।
चेतावनी बोर्ड लगाने और स्पीड ब्रेकर की मांग
ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से यहां पर चेतावनी बोर्ड लगाने, स्पीड ब्रेकर बनाने और सुरक्षा के अन्य इंतजाम करने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि इस बार की घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।

