Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Crime

अधिवक्ता के भाई की हत्या … जबलपुर के वकील आक्रोशित, गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में अधिवक्ता के भाई की हत्या से वकीलों में आक्रोश है। ज्ञापन सौंपते हुए वकीलों ने कहा कि अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिसको लेकर विरोध दर्ज कराया। सभी न एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने पर बल दिया है। इस समय जबलपुर में अपराध बढ़ रहे हैं। अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित हो गया है।

HIGHLIGHTS

  1. जिला बार ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
  2. स्टेट बार ने पत्र भेजकर कार्रवाई पर दिया बल।
  3. एमपी हाई कोर्ट बार ने गिरफ्तारी की मांग की।

जबलपुर (Jabalpur Crime)। एमपी स्टेट बार काउंसिल, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन व जिला बार एसोसिएशन ने जबलपुर निवासी अधिवक्ता नितिन शर्मा के भाई नवीन शर्मा की चाकू मारकर हत्या करने के आरोपितों की गिरफ्तारी पर बल दिया है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

आरोपितों की गिरफ्तारी न होेने को लेकर विरोध

जिला अधिवक्ता संघ, जबलपुर के सचिव ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिला बार अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। वहां पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिसके जरिए अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी न होेने को लेकर विरोध दर्ज कराया।

अवैध शराब की बिक्री प्रतिबंधित की जाए

अवैध शराब की बिक्री प्रतिबंधित किए जाने पर बल दिया। अधारताल थाना अंतर्गत अधिवक्ता अजय व्यास की मां की महाराजपुर स्थित संपत्ति को फर्जी तरीके से अन्य व्यक्ति को खड़ा कर अपने नाम पंजीकृत कराए जाने के रवैये की भी जांच पर बल दिया गया।

ज्ञापन सौंपने वालों में यह रहे शामिल

जिला बार उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, महिला उपाध्यक्ष ज्योति राय, सह सचिव मनोज शिवहरे, कोषाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, पुस्तकालय सचिव शैलेन्द्र यादव, कार्यकारणी सदस्यगण क्रमशः रवीन्द्र दत्त, सुदीप सिंह सैनी, प्रशांत नायक, अनुभव शर्मा सीपू, अर्जुन साहू, दुर्गेश मनाना, मनोज तिवारी आदि ने ज्ञापन सौंपा।

हाई कोर्ट बार ने घटना की निंदा की

हाई कोर्ट बार अध्यक्ष धन्य कुमार जैन, सचिव परितोष त्रिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित जैन, उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, संयुक्त सचिव योगेश सोनी सहित अन्य ने घटना की निंदा की है।

एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें

अधिवक्ता जय सचदेवा, आशीष पांडे, अरूण मिश्रा, जगदीप प्रकाश टीटू, संजय यादव, तरूण कुमार रोहितास, प्रवेश जैन श्याम मोहन तिवारी, रवि शंकर केवट, रवि सिन्हा, अरविंद सिह, एलबीएस बघेल, यश दुबे ने एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने पर बल दिया है।

अपराधियों के हौसले बुलंद, अकारण हत्या चिंताजनक

एमपी स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन व जिला बार के पूर्व अध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा है। इसके जरिए जबलपुर में बढ़ रहे अपराध को लेकर चिंता जताई हैं।

नवीन शर्मा को अकारण चाकू से हमला कर मार दिया

आरके सिंह सैनी ने बताया कि कांचघर में बप्पा होटल के समीप जिला बार के सदस्य नितिन शर्मा के अनुज नवीन शर्मा को अकारण चाकू से हमला कर मार दिया गया। इससे अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित हो गया है।

कुछ दूरी पर पुलिस तैनात थी तो यह कांड कैसे हो गया

सवाल उठता है कि जहां पुलिस तैनात थी, उससे कुछ दूरी पर यह कांड कैसे हो गया। कायदे से पुलिस को अधिक सतर्क रहकर जनसेवा और देशभक्ति की दिशा में प्रवृत्त होना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page