Crime
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई पुलिस ने एक और आरोपी को बहराइच से दबोचा, हत्या की साजिश में शामिल था
Baba Siddique murder case Update मुंबई पुलिस ने राकांपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक और आरोपी को उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरीश कुमार बालकराम के तौर पर हुई है। इसके साथ ही सिद्दीकी हत्या मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पीटीआई, मुंबई। मुंबई पुलिस ने राकांपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी 23 वर्षीय हरीश कुमार बालकराम के रूप में हुई है। आरोपी बालकराम महाराष्ट्र के पुणे में स्क्रैप डीलर के रूप में काम करता था। आरोपी भी सिद्दीकी की हत्या की साजिश का हिस्सा था।