भोपाल में दो दुष्कर्म मामले: नवविवाहिता से पड़ोसी की ज्यादती, नजीराबाद में शिक्षक फरार
ऐशबाग में पड़ोसी ने वीडियो बनाकर धमकाया, नजीराबाद में शिक्षक पर केस दर्ज

भोपाल। राजधानी भोपाल में दुष्कर्म के दो गंभीर मामले सामने आए हैं। एक मामला ऐशबाग इलाके का है, जहां नवविवाहिता के पड़ोसी ने घर में घुसकर ज्यादती की, जबकि दूसरा नजीराबाद का है, जहां एक निजी स्कूल का शिक्षक महिला से दुष्कर्म कर फरार है।
ऐशबाग मामला :
19 वर्षीय नवविवाहिता ने शिकायत में बताया कि पड़ोसी सानिब, जो उसके पति का दोस्त भी है, सात अक्टूबर की रात करीब तीन बजे पति की गैरमौजूदगी में घर में घुसा और जबरन दुष्कर्म किया। घटना के दौरान उसने महिला के फोटो और वीडियो भी बना लिए और बाद में दोबारा संबंध बनाने का दबाव डाला। इनकार करने पर उसने आपत्तिजनक फोटो-वीडियो पति को भेजने की धमकी दी। महिला ने मायके जाकर पति को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद ऐशबाग पुलिस ने सानिब के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नजीराबाद मामला :
30 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि दो अक्टूबर की रात ढाई बजे गांव का युवक वीरेंद्र गौर, जो एक निजी स्कूल में शिक्षक है, घर में जबरन घुसा और दुष्कर्म किया। शोर सुनकर देवर के जागने पर वीरेंद्र मौके से भाग गया। भय और शर्म के कारण महिला ने देरी से रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने वीरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दोनों मामलों में पुलिस जांच जारी है।