सेना के वाहन से राइफल व कारतूस लेकर गायब हुआ था जवान, उत्तराखंड पुलिस ने पकड़ा
Uttarakhand Police उत्तराखंड पुलिस ने असम से भागकर आए एक बंगाल इंजीनियरिंग के जवान को नगर के एक होटल से इंसास राइफल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जवान असम में सेना के वाहन से कूदकर भागा था। बताया जा रहा है कि वह ऑनलाइन गेम में बहुत पैसे हार गया था जिससे वह परेशान चल रहा था।
HighLights
- असम में सेना के वाहन से राइफल व कारतूस लेकर हुआ था गायब
- पुलिस ने आरोपी जवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया
खटीमा । Uttarakhand Police: असम से भागकर आए बंगाल इंजीनियरिंग के जवान को पुलिस ने नगर के एक होटल से इंसास राइफल, कारतूस के साथ पकड़ा है। आरोपित जवान असम में सेना के वाहन से कूदकर भागा था। बताया जाता है कि आनलाइन गेम में वह अत्यधिक पैसे हार गया था, जिस कारण वह परेशान चल रहा था। पुलिस ने आरोपित जवान के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया। साथ ही इसकी सूचना सेना एवं असम पुलिस को दे दी गई।
पुलिस के अलावा बनबसा सेना एवं अन्य गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपित जवान से पूछताछ की। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि चंपावत के नंदपुली मोरारी निवासी 24 वर्षीय सूरज जोशी 12वीं पास करने के बाद मार्च 2020 में रुड़की से बंगाल इंजीनियरिंग में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह असम में तैनात था। चार अक्टूबर को जब वह सेना के वाहन में पीछे बैठकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान जंगल में इंसास राइफल व 60 राउंड लेकर कूद गया।