युवती के साथ सरेराह छेड़छाड़, बचकर भागी तो मनचले ने किया पीछा, जनता ने पकड़कर पीटा
युवती के साथ मनचले ने छेड़छाड़ की। युवती जब बचकर भागी तो आरोपित ने उसका पीछा किया। तभी युवती ने शोर मचाया तो जनता आ गई। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने उसे पकड़कर पीटा। पकड़े गए युवक का नाम नीरज गोस्वामी है।
HIGHLIGHTS
- नाका चंद्रवदनी की 22 वर्षीय युवती के साथ मनचले ने छेड़छाड़ की
- छात्रा का पीछा किया व जबरन बाइक पर बैठाने का भी प्रयास किया
- छात्रा इंदरगंज चौराहा स्थित ज्वेलरी शोरूम पर काम करती है
ग्वालियर। अचलेश्वर चौराहे के पास नाका चंद्रवदनी की रहने वाली 22 वर्षीय युवती के साथ मनचले ने छेड़छाड़ की। युवती जब बचकर भागी तो आरोपित ने उसका पीछा किया। तभी युवती ने शोर मचाया तो जनता आ गई। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने उसे पकड़कर पीटा। पकड़े गए युवक का नाम नीरज गोस्वामी है। छात्रा इंदरगंज चौराहा स्थित ज्वेलरी शोरूम पर काम करती है।
वह ड्यूटी से घर जा रही थी। इसी दौरान शाम को उसके साथ यह घटना हुई। मनचला करीब तीन दिन से उसका पीछा कर रहा था, लेकिन उसने नजरअंदाज किया। अब उसने छात्रा का पीछा किया व जबरन बाइक पर बैठाने का भी प्रयास किया।
इधर.. 10 वर्षीय छात्रा से कोचिंग के अंदर शिक्षक ने ही की छेड़छाड़
हजीरा इलाके में रहने वाली 10 वर्षीय छात्रा घर के पास में ही रहने वाले देवेंद्र वर्मा के पास पढ़ने के लिए जाती है। वह कोचिंग गई थी, इसी दौरान शिक्षक ने उसके साथ गलत हरकत की। फिर 10 रुपये थमाकर टाफी लेने के लिए कहा। छात्रा रोते हुए घर पहुंची और पूरी घटना मां को बताई। इसके बाद किशोरी की मां उसे लेकर अस्पताल पहुंची। जहां एफआइआर दर्ज कराई।
डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसलिंग आज व कल
डा. भीमराव अंबेडकर पालीटेक्निक महाविद्यालय ग्वालियर में संचालित रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी और टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में काउंसलिंग प्रारंभ हो गई है। जो छात्र-छात्राएं इन कोर्सों में प्रवेश लेना चाहते हैं वे सात और आठ अक्टूबर को संस्था में अपने 10वीं की अंकसूची, मूलनिवासी, जाति प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेज पत्रों सहित “पहले आएं-पहले पाएं” एवं मैरिट के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं।
इन कोर्सों को करने के बाद विद्यार्थी देश-विदेश में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और अपना स्वयं का रोजगार भी स्थापित कर सकते हैं। यह प्रवेश प्रक्रिया एआइसीटीई द्वारा अतिरिक्त अवसर प्रदान करने पर आयोजित की जा रही है। संस्था में प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, आइटी, एचएमसीटी, सिविल एवं टेक्सटाइल ब्रांच में भी स्थान रिक्त हैं।