Crime
Bijnor News: दो महीने के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या; मां ने पहले तालाब में डुबाया फिर प्लाट में फेंका शव
Bijnor Two Months Son Murder Update News पति खर्च नहीं देता था। इसलिए पत्नी ने पहले बच्चे को तालाब में डुबाया और फिर मायके के पास प्लाट में फेंक दिया। मायके में कहा कि किसी ने बच्चे को अगवा कर लिया है। जब बच्चे की तलाश की तब उसका शव प्लाट में मिला। हत्यारोपित महिला काफी देर तक पुलिस को तरह−तरह की कहानी बताती रही।
- शनिवार शाम दिल्ली से लौटने पर बच्चे को छीनने की गढ़ी थी कहानी
- पति की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस
स्योहारा (बिजनौर)। सहसपुर के मोहल्ला तलाई की रहने वाली एक महिला ने अपने ही लगभग दो महीने के मासूम बेटे की हत्या कर दी। बच्चे का शव रविवार सुबह मोहल्ले के एक खाली प्लाट में मिला। सूचना पर अधिकारी और फोरेंसिक टीम भी पहुंची। शक के आधार पर मासूम की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में महिला ने बताया कि अनबन होने पर पति ने घर में भेज दिया था। पति से खर्च नहीं मिलने पर उसने बच्चे को तालाब में डिबोकर मारा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।