किराये का एग्रीमेंट कर फर्जी तरीके से बेचते थे ट्रैक्टर… गिरोह का पर्दाफाश, 13 ट्राली जब्त
पैसे कमाने के लिए आरोपित नए, नए हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के जुन्नारदेव का प्रकाश में आया है। 4 सितंबर को फरियादी नंदलाल बारसिया, मिथुन आम्रवंशी, सुनील धुर्वे, कुलदीप बारसिया, रासलाल नागवंशी, प्रमोद राय, हेमंत हनवेती, सूरज सिंह राजभोपा, भूलन यदुवंशी सभी निवासी थाना जुन्नारदेव ने शिकायत दर्ज कराई थी।
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने करीब 70 लाख का माल जब्त किया है।
- मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
- तीन फरार आरोपितों की तलाश कर रही है पुलिस।
छिंदवाड़ा (Chhindwara Crime)। जुन्नारदेव में पैसे कमाने के लिए आरोपित नए, नए हथकंडे अपना रहे हैं। जुन्नारदेव एवं लावाघोघरी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 13 ट्रैक्टर वाहनों को मालिक से किराये का एग्रीमेंट कराकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने करीब 70 लाख का माल जब्त किया है।
ट्रैक्टर फर्जी तरीके से बेचे गए
थाना जुन्नारदेव में 4 सितंबर को फरियादी नंदलाल बारसिया, मिथुन आम्रवंशी, सुनील धुर्वे, कुलदीप बारसिया, रासलाल नागवंशी, प्रमोद राय, हेमंत हनवेती, सूरज सिंह राजभोपा, भूलन यदुवंशी सभी निवासी थाना जुन्नारदेव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके ट्रैक्टर फर्जी तरीके से बेचे गए हैं।
मामला गंभीर होने पर रहे एसपी
मामला गंभीर होने पर एसपी मनीष खत्री ने एएसपी अवधेश प्रताप सिंह व एसडीओपी जुन्नारदेव राजेश बंजारे को अवगत कराकर घटना के संबंध में सूचना तंत्र मजबूत कर फरियादियों के वाहन ट्रैक्टर ट्राली के संबंध में घटनाक्रम जानकारी प्राप्त कर मामले में पर्दाफाश किया।
सात आरोपितों को गिरफ्तार किया
पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से चर्चा के दौरान एसपी मनीष खत्री ने बताया कि इस मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 3 आरोपित अभी भी फरार हैं। एसपी के मुताबिक थाना जुन्नारदेव में 4 सितंबर को फरियादी नंदलाल बारसिया,मिथुन आम्रवंशी, सुनील धुर्वे, कुलदीप बारसिया, रासलाल नागवंशी, प्रमोद राय, हेमंत हनवेती, सूरज सिंह राजभोपा, भूलन यदुवंशी सभी निवासी थाना जुन्नारदेव ने शिकायत दर्ज कराई थी।
अनुबंध पत्र से किराये पर ट्रेक्टर लेते थे
ट्रैक्टर फर्जी तरीके से बेचे गए हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपित योजनाबद्ध षड़यंत्र पूर्वक अनुबंध पत्र के माध्यम से किराये पर ट्रेक्टर लेते थे, जिसके बाद धोखाधड़ी से ट्रैक्टर ट्रालियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अन्य व्यक्तियों को विक्रय कर देते थे। ट्रेक्टर वाहन मालिकों से उनके ट्रैक्टर व ट्राली का स्टाम्प पेपर के माध्यम से किराये का आपसी अनुबंध कराकर उक्त ट्रैक्टर ट्रालियों का डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं फर्जी दस्तावेज तैयार करके अमरावती, नागपुर (महाराष्ट्र) व आसपास के अन्य क्षेत्रो में विक्रय कर दिया था।
मामले में गहनता से विवेचना कर ट्रैक्टर ट्राली वाहन का पता तलाश कर थाना जुन्नारदेव एवं लावाघोघरी पुलिस द्वारा 8 ट्रेक्टर इंजन एवं 5 ट्रालियां कीमती करीब 70 लाख बरामद किए। फिलहाल आरोपित मोहित मालवी पिता ओमप्रकाश निवासी जुन्नारदेव, श्रवण कुमार पिता किशोर वर्मा (27) निवासी गुमगांव थाना चांद, अभिषेक वर्मा पिता जयराम (23) निवासी ग्राम गुमगांव दावाझिर थाना चांद, स्वामी वर्मा पिता जुगट वर्मा (43) निवासी गुमगांव थाना चांद, हरजीत सिंह पिता हरविंदर सिंह छावड़ा निवासी जमुनिया थाना कुण्डीपुरा, जागेश्वर विश्वकर्मा पिता बालकराम विश्वकर्मा (46) निवासी गुगरेल थाना लावाघोघरी, विजय किसन प्रताप बहादुर उर्फ वी.के. पिता भरत सिंह बघेल (39) निवासी गांगीवाड़ा जिला छिंदवाड़ा को गिरफ्तार किया है।
तीन फरार आरोपितों की तलाश जारी
राजा डेहरिया पिता मुन्नालाल डेहरिया (25) निवासी वार्ड नं. 1 स्कूल के पास मनिया खापा थाना देहात जिला छिंदवाड़ा, जितेंद्र उर्फ जित्तू भावरकर पिता कमल भावरकर (40) निवासी वार्ड नं. 10 परासिया जिला छिंदवाड़ा और संतराम विश्वकर्मा पिता सुमरन विश्वकर्मा (27) निवासी मनिया खापा अभी फरार हैं।
प्रकरण में निरीक्षक राकेश बघेल थाना प्रभारी जुन्नारदेव, निरीक्षक खेमचंद पटले थाना प्रभारी लावाघोघरी, उप निरीक्षक संजय सोनवानी चौकी प्रभारी डुंगरिया, उप निरीक्षक मिथुन ओसारी चौकी प्रभारी अंबाड़ा, उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे,सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, सउनि बिसन सिंह रघुवंशी, आर.पूरन, आर.संदीप झरबडे, आर.योगेश जांगले, आर.अमित सिडाम, प्र.आर. नितिन सिंह, आदित्य सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।