Crime
सिपाही को कुचलकर मारने वाले आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड, पढ़ें रजनीश के वकील ने कोर्ट में क्या दी दलीलें
दिल्ली की तीस हजारी स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के सिपाही को टक्कर मारने और घसीटने के मामले में आरोपित रजनीश उर्फ तीन दिन की पुलिस रिमांड की मंजूरी दी। हालांकि पुलिस ने पांच की रिमांड अवधि मांगी थी। बता दें हिमाचल से बस से करनाल की तरफ आते ही पुलिस टीम ने बस से मुख्य आरोपी धर्मेंद्र को दबोच लिया।

- सिपाही की मौत मामले में अदालत ने आरोपित रजनीश को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजा।
- आरोपित को अब तीन अक्टूबर को फिर से अदालत के समक्ष किया जाएगा।
नई दिल्ली। तीस हजारी स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने दिल्ली पुलिस के सिपाही को टक्कर मारने और घसीटने के मामले में आरोपित रजनीश उर्फ सीटू को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। अदालत ने सुनवाई के दौरान कानून-व्यवस्था और पुलिस की मौतों के व्यापक प्रभाव पर जोर दिया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चारू असीवाल ने दिल्ली पुलिस की ओर से दायर आरोपित के रिमांड आवेदन को मंजूरी दे दी। आरोपित को अब तीन अक्टूबर को फिर से अदालत के समक्ष किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने आरोपित रजनीश को सिपाही की मौत में शामिल होने के आरोपों के तहत कोर्ट में पेश कर उसकी पांच दिन की रिमांड को लेकर आवेदन दायर किया था।