Crime
परेशान करने के लिए साल में 3 बार तबादला कर दिया… भोपाल की महिला ने आरोप लगाते हुए काटी हाथ की नस, अस्पताल में भर्ती
मध्य प्रदेश के भोपाल में रेडक्रॉस सोसायटी में लिपिक के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी का कहना है कि उसे तबादले के नाम पर परेशान किया जा रहा है। सालभर में तीन बार तबादला हो चुका है। उधर, रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंधन का तर्क है कि महिला कर्मचारी के पास फिलहाल कोई काम नहीं था, इसलिए तबादला किया गया।
HIGHLIGHTS
- रेडक्रॉस सोसायटी में एलडीसी है महिला कर्मचारी।
- अस्पताल में भर्ती महिता कर्मचारी की हालत स्थित।
- प्रबंधन ने महिला कर्मचारी के आरोपों को नकारा।
भोपाल Bhopal Crime News: रेडक्रॉस सोसायटी की कर्मचारी मोनिका मिश्रा ने हाथ की नस काटते हुए आत्महत्या का प्रयास किया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना सोमवार दोपहर की है। हाथ की नस काटने की वजह पूछने पर महिला कर्मचारी ने बताया कि वह तबादला किए जाने से परेशान थी, इसलिए आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह है मामला
मोनिका रेडक्रॉस सोसायटी में निम्न श्रेणी लिपिक हैं। मोनिका ने सोसायटी प्रबंधन पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा साल भर में तीन बार ट्रांसफर किया जा चुका है। कभी मुझे आयुष में भेज देते हैं, तो कभी राज्य शाखा और अस्पताल में। इससे परेशान होकर जब मैंने सचिव रामेंद्र सिंह से इस संबंध में बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने समय नहीं दिया।
वहीं जब इस बारे में सचिव रामेंद्र से फोन पर संपर्क कर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों से प्रदेश से बाहर हूं। एचआर ने बताया था कि मैडम के पास पिछले चार महीने से कोई काम नहीं है। इसलिए उन्हें विभागीय तौर पर कुछ काम दिया है। उनका मामला लिखित रूप से मेरे पास आया था और मैंने लिखित रूप से उन्हें काम दिया है।