Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Crime

शासकीय घास भूमि पर हो रहा है खेला…

नारधा में 10 एकड़ शासकीय घास भूमि को भूमि स्वामी बनाकर, पुनः कर दिया शासकीय घास भूमि 

मगरलोड (धमतरी) : धमतरी जिला के विकासखंड मगरलोड के ग्राम नारधा में शासकीय घास भूमि को कूट रचना कर तात्कालिक राजस्व अधिकारी कर्मचारी व पटवारी ने 2021-22 में खसरा नंबर 643/2 रकबा 4.05 हेक्टेयर शासकीय घास भूमि को छल पूर्वक, कूट रचना कर महेश कुमार दम्ममानी पिता किशन दम्ममानी के नाम मिली भगत कर कृषि भूमि स्वामी दर्ज कर दिया गया उन्हें बेचने दलालों की लाइन लगाकर बेचने की योजना बनाई जाती है।

भूमि स्वामी बनाकर बिक्री करने तलाश रहा था दलालों के माध्यम से खरीददार।

ग्रामीणों को भनक लगने के बाद जागरूक ग्रामीण रोहित कुमार साहू इसकी शिकायत नोटिस वकील जयप्रकाश साहू के माध्यम से देकर थाना मगरलोड में लिखित शिकायत 23 सितंबर 2024 को किया गया जिसमें उक्त भूमि शासकीय घास भूमि की फर्जी वाडा तरीके से कूट रचनाकर व नामांतरण कर भूमि स्वामी महेश कुमार दम्मानी को बनाकर उनके नाम पर ऋण पुस्तिका क्रमांक 3592 102 भी तैयार होने की शिकायत किया गया है उन्होंने बताया कि तात्कालिक पटवारी सरपंच से जानकारी लेने पर गोलमोल जवाब तथा विधि सम्मत जानकारी देने में असमर्थता बताया है।

कुट रचनाकर सरकार की आंखों में झोंक रहा धूल 

इस तरह ग्राम नारधा की शासकीय घास भूमि जिसे आम निस्तार मुक्तिधाम, पशु चारागाह एवं अन्य सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित जमीन को कुट रचनाकर सरकार की आंखों में धूल झोंक रहा है। उन्होंने तात्कालिक सरपंच हल्का पटवारी तहसीलदार महेश दमानी को वकील जयप्रकाश साहू के माध्यम से 19 सितंबर 2024 को नोटिस भेजने के बाद 22 सितंबर 2024 को पुनः रिकॉर्ड चेक करने पर खसरा नंबर 643/2 रकबा 4.05 हेक्टेयर को शासकीय घास भूमि दर्ज कर दिया गया है, जो राजस्व रिकॉर्ड में लगातार हेरा फेरी होने पर सूक्ष्मता से जांच कर हेरा फेरी करने वालों पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग थाना प्रभारी मगरलोड से की है।

मंत्री से लेकर संतरी तक शिकायत

मगरलोड थाना में लिखित शिकायत के बाद महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक, कलेक्टर एवम् एसपी धमतरी को लिखा जागरुक व्यक्ति ने कार्यवाही के लिए लिखा पत्र।

इस संबंध में वर्तमान तहसीलदार मनोज भारद्वाज ने बताया कि त्रुटि पूर्ण रिकार्ड को सुधार कर शासकीय घास भूमि को पुनः रिकॉर्ड दुरुस्ती किया गया है। शिकायतकर्ता रोहित कुमार साहू ने इसकी शिकायत महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, पुलिस महानिदेशक, आईजी, कलेक्टर धमतरी एसपी को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।

whatsapp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page