व्यापारी खोल रहा था दुकान का शटर, 20 किलोग्राम चांदी और आधा किलोग्राम सोने के आभूषण भरा बैग लेकर लुटरे भागे
मध्य प्रदेश के जबलपुर में भेड़ाघाट चौराहा पर शुक्रवार को दोपहर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई वारदात से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।
HIGHLIGHTS
- एक युवक मोटरसाइकिल चालू किए हुए उस पर बैठा हुआ था।
- लोगों ने पीछा किया, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुके थे।
- घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।
जबलपुर (Jabalpur Crime)। जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की आंख के सामने से उसका सोना-चांदी से भरा थैला उठाकर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश भाग गए। घटना उस समय हुई जब आभूषणा व्यापारी अपनी दुकान पहुंचा। अपने साथ लाए सोना-चांदी के आभूषण से भरे थैले को बाजू में रखा। थैले में 20 किलोग्राम चांदी और आधा किलोग्राम के आधा सोने के आभूषण थे।
सोना-चांदी से भरा थैला उठाया और तेजी से भाग निकला
दुकान की शटर खोलने लगे। मौके की ताक पर बैठे दो बदमाश मोटरसाइकिल से आए। सोना-चांदी से भरा थैला उठाया और तेजी से मोटरसाइकिल चलाते हुए फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई वारदात से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।
सोने-चांदी से भरे थैले को दुकान के बाहर जमीन पर रखा था
भेड़ाघाट पुलिस के अनुसार मनोज सोनी की भेड़ाघाट चौराहा पर पायल ज्वेलर नाम से दुकान है। वह अपनी दुकान खोलने के लिए गया। प्रतिदिन की तरह सोने-चांदी से भरे थैले को दुकान के बाहर जमीन पर रखा था। दुकान खोलने लगा। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल से दो युवक आए। एक युवक मोटरसाइकिल चालू किए हुए उस पर बैठा हुआ था। दूसरा युवक वाहन से उतरा। सोने-चांदी से भरा थैला उठाया और फुरती से जाकर मोटरइसाकिल में बैठ गया। उसके बाद तेजी से वाहन दौड़ाते हुए दोनों भाग गए। आभूषण व्यापारी ने शोर मचाया। आसपास के लोगों ने पीछा करनेका प्रयास किया। तब तक आरोपित फरार हो गए।
20 किग्रा चांदी, आधा किग्रा सोना
पुलिस पूछताछ ने व्यापारी ने बताया कि थैले में 20 किलोग्राम चांदी और आधा किलोग्राम के आधा सोने के आभूषण थे। थैले में छह हजार रुपये नकद भी रखे थे।
बिना नंबर की मोटरसाइकिल-
लुटेरे शातिर है। वारदात में जिस दोपहिया वाहन का उपयोग किया गया है, उसमें आरटीओ रजिस्ट्रेशन का नंबर नहीं था। अपनी पहचान छिपाने के लिए दोनों ने मुंह में कपड़ा बांध रखा था।
रैकी के बाद वारदात की आशंका
वारदात रैकी के बाद अंजाम दिए जाने की आशंका है। व्यापारी प्रतिदिन अपने साथ थैले में आभूषण लेकर आता था। यह बात लुटेरों को पता थी। योजनाबद्ध तरीके से घटना की।