थाने के अंदर फरियादी को प्रधान आरक्षक ने पीटा, एसपी ने किया निलंबित
मध्य प्रदेश के रीवा में अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे युवक के साथ उसी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने न केवल गाली गलौज किया बल्कि उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। उक्त मामले का खुलासा तब हुआ जब फरियादी ने इंटरनेट मीडिया में पूरे घटनाक्रम का वीडियो बहुप्रसारित कर दिया। मामला 20 सितंबर को समान थाने का है।
HIGHLIGHTS
- कहा-घर से उठवा कर नहर में फिंकवा दूंगा।
- प्रधान आरक्षक ने थाने में युवक को चांटे मारे।
- कहा-घर से उठवा कर नहर में फिंकवा दूंगा।
रीवा (Rewa Crime)। थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने गाली देकर पीटने के मामले का खुलासा तब हुआ जब फरियादी ने इंटरनेट मीडिया में पूरे घटनाक्रम का वीडियो बहुप्रसारित कर दिया। इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उक्त प्रधान आरक्षक को न केवल निलंबित कर दिया है बल्कि विवाद की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।
मोबाइल से बनाया गया वीडियो भी दिया था
मामला 20 सितंबर को समान थाने का है। पुलिस ने युवक को बाइक चोरी मामले में खात्मा रिपोर्ट देने के लिए बुलाया था। युवक ने बुधवार को एसपी विवेक सिंह से इसकी शिकायत की। मोबाइल से बनाया गया वीडियो भी दिया।
नई बाइक चोरी हो गई थी, शिकायत थाने में की थी
वीडियो देखने के बाद एसपी ने आरोपी प्रधान आरक्षक हेमंत शुक्ला को निलंबित कर दिया है।समान थाना इलाके के रहने वाले प्रियांशु कुशवाहा ने बताया, ‘दिसंबर 2023 में नई बाइक चोरी हो गई थी। इसकी शिकायत थाने में की थी। किस्त भी भर रहा हूं। उम्मीद थी कि पुलिस बाइक खोज लेगी लेकिन आज तक बाइक नहीं मिली। न ही आरोपी गिरफ्तार हो सका।
आते ही पीटने लगे, दीं गालियां
कहा-घर से उठवा कर नहर में फिंकवा दूंगा। प्रधान आरक्षक ने थाने में युवक को चांटे मारे। कहा-घर से उठवा कर नहर में फिंकवा दूंगा। उसने बताया कि आखिर में बीमा क्लेम के लिए पुलिस से खात्मा रिपोर्ट मांगी। पुलिस चक्कर लगवा रही थी। इसी सिलसिले में 20 सितंबर को प्रधान आरक्षक हेमंत शुक्ला को कॉल किया।
दूसरी बार में कॉल रिसीव करते भड़के
पहली बार नहीं रिसीव किया तो दोबारा लगाया। दूसरी बार में कॉल रिसीव करते ही हेड कॉन्स्टेबल भड़क गए। उन्होंने गालियां देना शुरू कर दीं। गुस्से में मैंने भी खरी-खोटी सुना दी। थोड़ी देर बाद उन्होंने थाने आने के लिए कहा।मैं शाम को थाने पहुंचा। काफी देर बाद प्रधान आरक्षक हेमंत शुक्ला आए। नाम बताते ही गालियां देते हुए चांटे मारे। जिंदा गाड़ने की धमकी भी दी।
मोबाइल में रिकॉर्ड किया वीडियो
प्रियांशु ने बताया कि मारपीट की आशंका के चलते मैंने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। प्रधान आरक्षक गालियां देते हुए लगातार जान से मारने की धमकी दिए जा रहे थे।