Crime
Bhopal News: गोशाला से चोरी हुईं 32 गाय, पुलिस ने रात में जंगल से ढूंढ निकालीं
गोशाला से 47 गोवंशी पशु गायब हुए थे, जिनमें से 15 आसपास ही मिल गए। बाकी गोवंश का पता न चलने पर पुलिस थाने में शिकायत की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और जंगल में सर्चिंग टीम को उतारा, जहां गोवंश का झुंड मिल गया।

HIGHLIGHTS
- रूनाहा गांव में हुई वारदात।
- सीसीटीवी में नजर आए दो संदिग्ध।
- पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
भोपाल। नजीराबाद थाना इलाके के ग्राम रुनाहा में बनी गोशाला से बुधवार शाम रहस्यमय ढंग से 47 गाय लापता हो गईं। गोरक्षकों ने इनमें से 15 गोवंशी तो गोशाला के आसपास से ही तलाश लिए, लेकिन 32 गायों का पता नहीं चल सका। शिकायत मिलने पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और जंगल में सर्चिंग कर सभी गायों को तलाश लिया। जांच के दौरान गोशाला में दो संदिग्ध व्यक्तियों के फुटेज मिले हैं, जो गोशाला के गेट पर लाठी लेकर खड़े थे। पुलिस को शक है कि उन्हीं ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोशाला से गोवंशियों को चुराने की साजिश रची होगी।
गोशाला में बेसहारा गोवंश
नजीराबाद थाना प्रभारी कृष्णा ठाकुर ने बताया कि रुनाहा निवासी वीरेंद्र सोनगरा गोरक्षक हैं। गांव में उनकी गोशाला में तस्करी के मामलों में बरामद किए गए गोवंश को रखा जाता है। इसके अलावा नगर पालिका द्वारा सड़कों पर बेसहारा घूमने वाले गोवंशी पशुओं को भी उनकी गोशाला में पहुंचाया जाता है। वर्तमान में गोशाला में 50 गोवंशी पशु हैं।
पुलिस उतरी जंगल में
बुधवार शाम लगभग छह बजे पता चला कि गोशाला से 47 गोवंशी गायब हैं। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गोशाला प्रबंधन ने आसपास तलाश की, तो 15 गाय मिल गईं, पर 32 का कुछ भी पता नहीं चल सका। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर पुलिस टीम गोवंशी की तलाश में जंगल में पहुंची। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद सभी गाय जंगल में एक ही झुंड में मिल गईं। टीआई ठाकुर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से मिले हुलिए के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।