UP Crime News: महराजगंज में युवक की गला रेत कर हत्या, जंगल के पास मिला शव; जांच में जुटी पुलिस
महराजगंज जिले के चौक थाना क्षेत्र के खोस्टा गांव में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। प्रद्युम्न कुमार अपनी मौसी के घर बरही कार्यक्रम में आया था। सोमवार सुबह उसका शव जंगल के पास मिला। पुलिस को घटनास्थल से एक ब्लेड भी मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
HIGHLIGHTS
- खोस्टा में अपनी मौसी के घर आया था प्रद्युम्न कुमार
- घटनास्थल पर मिला ब्लेड, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
चौक बाजार। जिले के चौक थाना क्षेत्र के खोस्टा गांव के मुरहिया टोला पर अपने मौसी के घर आए युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह उसका शव दक्षिणी चौक रेंज के खोस्टा बीट के जंगल के पास बरामद हुआ। घटनास्थल पर ब्लेड भी मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
सदर कोतवाली के कृतपिपरा गांव का निवासी प्रद्युम्न अपनी मां के साथ रविवार को शाम चौक थाना क्षेत्र के खोस्टा गांव के मुरहिया टोला निवासी अपने मौसा सुदर्शन भारती के घर बरही कार्यक्रम में शामिल होने आया था। सोमवार की सुबह अचानक उसकी मौसा को ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक का शव जंगल के किनारे पड़ा हुआ है। युवक के गले व शरीर पर शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। उसका गला धारदार हथियार से रेता गया था।