गोलीकांड में घायल बिट्टू की हालत नाजुक, दिल्ली रेफर
शहर के बसंत बिहार क्षेत्र में निजी जेके अस्पताल के संचालक बिट्टू सिकरवार को देर रात बातचीत के लिए मिलने के बहाने बुलाकर तीन बदमाशों राजीव परिहार, अन्नू खटीक, जितेंद्र कुशवाह ने गोली मार दी थी। अस्पताल से जुड़े किसी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।
HIGHLIGHTS
- जयारोग्य अस्पताल में हुए गोली कांड में हुआ था घायल
- पुलिस के हाथों में नहीं आए हैं अभी तक आरोपित
- पुलिस दे रही है आरोपितों की तलाश में दबिश
ग्वालियर। बीते रोज जयारोग्य अस्पताल में हुए गोली कांड में घायल अस्पताल संचलाक बिट्टू सिकरवार की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे उपचार के चलते दिल्ली रैंफर कर दिया है। बिट्टू को कमर के नीचे दो गोलियां लगी थीं जिससे उसे गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा अपराधियो की खोज अभी भी जारी है, पुलिस लगातार दबिश देकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि शहर के बसंत बिहार क्षेत्र में निजी जेके अस्पताल के संचालक बिट्टू सिकरवार को देर रात बातचीत के लिए मिलने के बहाने बुलाकर तीन बदमाशों राजीव परिहार, अन्नू खटीक, जितेंद्र कुशवाह ने गोली मार दी थी। अस्पताल से जुड़े किसी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। गोली लगने के बाद घायल युवक को उपचार के लिए तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी थी।