Crime
गाली-गलौज से गुस्साए तीन बदमाशों ने युवक की पीट-पीटकर ले ली जान, हत्या को हादसा दिखाने का था प्लान; गिरफ्तार
गाजियाबाद के खंजरपुर गेट के पास एक युवक की हत्या का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गाली-गलौज के विरोध में युवक को जमीन पर गिराकर उसके सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार किए। हत्या के बाद आरोपित शव को खेत में फेंक आए और पास में ही उसकी बाइक भी छोड़ दी। पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया है।

- दो आरोपितों ने जमीन पर गिराया, तीसरे ने ईट से किये वार।
- हापुड़ रोड पर खेत में ठिकाने लगाया शव, हादसा दिखाने की कोशिश।
- हापुड़ रोड पर युवक की हत्या का मामला सुलझा, तीन गिरफ्तार।
गाजियाबाद। 31 अगस्त को हापुड़ रोड पर खंजरपुर गेट के निकट मिले नरेश के शव की गुत्थी भोजपुर पुलिस ने मंगलवार को सुलझा दी। गाली-गलौज के विरोध में तीन आरोपितों ने नरेश को जमीन पर गिराकर उनके सिर पर ईट से ताबड़तोड़ वार किये। हत्या के बाद आरोपित उनका शव खेत में फेंक आए। पास में ही उसकी बाइक भी छोड़ दी।
घटना को हादसा दिखाने की कोशिश की गई। पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव पट्टी के मोहित, अमर व रोहित हैं। तीनों आरोपित अमर की बाइक से 27 अगस्त की रात खंजरपुर की तरफ घूम रहे थे।