बिहार से पुलिस टीम के लौटने के बाद विनोद से होगी पूछताछ
डीसीपी जोन-तीन रियाज इकबाल ने बताया कि पुलिस टीम पटना एवं गया में आरोपित विनोद के बारे में जानकारी जुटा रही है। हालांकि वर्ष 2006 में पटना के संग्रहालय में चोरी के प्रयास और बैंक में चोरी की कोशिश के मामले का रिकार्ड पुलिस को नहीं मिल पा रहा है।
HIGHLIGHTS
- जेल से रिमांड पर लाएगी पुलिस।
- विनोद यादव भोपाल जेल में बंद है।
- पुराने अपराध की जानकारी जुटा रहे है।
भोपाल। राज्य संग्रहालय में घुसकर पुरातत्व महत्व के 15 करोड़ कीमत के सिक्के, जेवर आदि चोरी करने के मामले में तीन सितंबर को गिरफ्तार हुआ विनोद यादव जेल में बंद है। उसके बारे में जानकारी जुटाने पुलिस टीम बिहार के गया और पटना में डेरा डाले है। पुलिस टीम के वापस आने पर विनोद को जेल से रिमांड पर लाकर पूछताछ की जाएगी।
डीसीपी जोन-तीन रियाज इकबाल ने बताया कि पुलिस टीम पटना एवं गया में आरोपित विनोद के बारे में जानकारी जुटा रही है। हालांकि वर्ष 2006 में पटना के संग्रहालय में चोरी के प्रयास और बैंक में चोरी की कोशिश के मामले का रिकार्ड पुलिस को नहीं मिल पा रहा है।
दरअसल सीसीटीएनएस सिस्टम वर्ष-2014 के बाद शुरू हुआ है। पटना के जिस थाने में विनोद के खिलाफ संग्रहालय में चोरी करने का केस दर्ज किया गया था। उस थाने में वर्ष 2010 में आग लग गई थी। उसमें थाने का तमाम रिकार्ड भी जल गया था। इस वजह से भी पुराने अपराध के बारे में जानकारी जुटाने में परेशान सामने आ रही है। पुलिस टीम के भोपाल आने के बाद विनोद को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
क्या है मामला…
बता दें कि बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के एमा गांव का रहने वाले 49 वर्ष के विनोद को पुलिस ने तीन सितंबर की सुबह राज्य संग्रहालय परिसर से घायल अवस्था में हिरासत में लिया था। वह एक सितंबर को टिकट लेकर संग्राहालय में प्रवेश करने के बाद छिप गया था। दो सितंबर को उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद 25 फीट की दीवार फांदने की कोशिश के दौरान ऊंचाई से गिर पड़ने के कारण घायल हो गया था। उपचार कराने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।