Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Crime

घरेलू विवाद सुलझाने पहुंची थी डायल-100, मुंह पर छोड़ा सिगरेट का धुआं; उसे ही भाग कर बचानी पड़ी अपनी जान

विपरीत परिस्‍थति में डायल-100 को बुलाने की सलाह दी जाती है। आप सोचो जब उसे ही मदद की जरूरत पड़ जाए तो क्‍या हो? जी हां यह सच है। मामला मध्‍य प्रदेश के जबलपुर के उपनगर रांझी का है, जहां पुलिस घरेलू विवाद सुलझाने गई थी और खुद ही मुसीबत में पड़ गई।

HighLights

  1. बदमाश ने हवालदार को पीटा, गाड़ी में तोड़फोड़।
  2. रांझी में हुई वारदात, जिला बदर का है आरोपित।
  3. दीपक बंशकार उर्फ चपटा आदतन अपराधी है।

जबलपुर (Jabalpur News)। रांझी में घरेलू विवाद की शिकायत पर पहुंची डायल-100 पर बदमाश ने पथराव कर दिया। इतना ही नहीं जिला बदर का आरोपित बदमाश ने हवलदार की पिटाई कर दी। वारदात सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है। पुलिस ने बदमाश और उसके साथियों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। सभी की तलाश की जा रही है।

दीपक बंशकार उर्फ चपटा आदतन अपराधी

रांझी मढई निवासी दीपक बंशकार उर्फ चपटा आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पुलिस ने जिला बदर की कार्रवाई की थी। हाल ही में उसका जिला बदर का समय समाप्त हुआ, तो 28 अगस्त को वह लौटकर शहर आया था।

भाई -भाभी से विवाद कर धमका रहा था

सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात वह भाई आनंद और भाभी उर्मिला से विवाद कर धमका रहा था। आनंद की बेटी मुस्कान ने दीपक को समझाने का प्रयास किया, तो दीपक ने उससे भी मारपीट कर दी। तब मुस्कान ने डायल 100 पर मामले की शिकायत की।

गुंडागर्दी ऐसी कि हवलदार में मुंह पर छोड़ा सिगरेट का धुआं

रांझी थाने की एफआरवी में तैनात हवलदार सुशील हल्दकार पायलट शुभम श्रीवास के साथ मौके पर पहुंचे। हवलदार मुस्कान से घटना की जानकारी ले रहा था, तभी वहां दीपक साथी सुमित केवट और बिज्जू के साथ आया। सिगरेट पीते हुए हवलदार के पास पहुंचा और उसके मुंह पर धुआं छोड़ते हुए दबंगई दिखाने का प्रयास किया।

मारपीट कर एफआरवी के कांच में तोड़े

हवलदार ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो दीपक और उसके साथियों ने हवलदार से मारपीट शुरू कर दी। शुभम ने बीच-बचाव का प्रयास किया, तो आरोपितों ने उससे भी मारपीट की और एफआरवी के कांच में तोड़फोड़ कर दी। कुछ देर में ही वायरलेस सेट पर काल कर घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर अतिरिक्त बल पहुंचा। इस बीच आरोपित फरार हो गए।

मारपीट से जुड़े मामले में दीपक और उसके साथियों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपितों के खिलाफ एनएसए का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

रमन सिंह मरकाम, थाना प्रभारी, रांझी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page