‘रातभर रशियन लड़की के साथ मजे कराऊंगा’… हनी ट्रैप में फंसा भेल का अधिकारी, दोस्त ने ही ऐंठे 2 लाख
HighLights
- 25 साल पुराने दोस्त ने दगा करते हुए ऐंठ ली रकम।
- महिला से होटल में मिलवाया, अश्लील वीडियो बनाया।
- वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था आरोपी।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी के गोविंदपुरा इलाके में एक बार फिर हनीट्रैप का मामला सामने आया है। देश की महारत्न कंपनियों में शुमार भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के एक सीनियर अधिकारी को रशियन युवती से मुलाकात का झांसा देकर हनीट्रैप में फंसाया और करीब 2 लाख रुपये की वसूली की गई।
आरोपी उन्हें अगवा कर जबलपुर ले गया। किसी तरह से वह आरोपियों के चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंचा। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित अधिकारी के पुराने दोस्त और उसकी दो महिला मित्रों समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी है।
दोस्त की दगाबाजी की पूरी कहानी
- गोविंदपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, शक्ति नगर निवासी राजुल अग्रवाल भेल में डीजीएम हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि साकेत नगर निवासी शशांक वर्मा उर्फ सन्नी 25 साल से उनका दोस्त है।
- 14 अगस्त को सन्नी उन्हें होटल सेलेस्टियल पार्क लेकर गया। उसने कहा कि होटल में एक रशियन लड़की से रात भर मुलाकात का मौका मिलेगा। राजुल उसके साथ होटल चले गए।
- राजुल के मुताबिक, वे कुछ देर बाद ही होटल छोड़कर चले गए थे। 15 अगस्त को सन्नी उनके पास आया। उसने वीडियो दिखाया, जिसमें राजुल रशियन लड़की के साथ नजर आ रहे थे।
- सन्नी ने उन्हें धमकाया कि उसके पास ऐसे 30 वीडियो हैं। सन्नी ने राजुल से एक लाख रुपये मांगे। राजुल ने रुपये देने से मना कर दिया। राजुल ने सन्नी को कहा कि तुमने दोस्ती में धोखा दिया है।
- इसके बाद वीडियो डिलीट कराने के बहाने सन्नी, राजुल को एमपी नगर में एक अपार्टमेंट में ले गया। अपार्टमेंट में सन्नी ने ममता नाम की महिला दलाल की मदद से राजुल को और धमकाया।
- इसके बाद सन्नी के फोन पर क्राइम ब्रांच के नाम पर अधिकारियों के फोन आने लगे। इस चालबाजी से सन्नी ने राजुल को गिरफ्तारी का डर दिखाया। राजुल डर गए और पैसे देने को तैयार हो गए।
राशि दी, फिर भी अपहरण करके जबलपुर ले गया
राजुल ने पहले 55 हजार रुपये, फिर 50 हजार रुपये और दिए। इसके बाद सन्नी उनका अपहरण कर जबलपुर ले गया। यहां यूपीआई अकाउंट से 40 हजार रुपये अकाउंट ट्रांसफर कराए।
फिर एटीएम से 60 हजार रुपये निकलवाए। इस तरह से करीब दो लाख पांच हजार ले लिए। राजुल जैसे-तैसे बचकर निकले और पुलिस में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।
राजुल अग्रवाल के मुताबिक, सन्नी के पास 14 सेकंड का वीडियो है, जिसके एवज में वह 3 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था। पुलिस जानकारी जुटा रही है और वीडियो की भी जांच में जुटी है।
पुलिस ने जांच के बाद सन्नी, उसकी सहयोगी ममता द्विवेदी, दीपक भगोरे, पूजा राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया। सन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके बाकी साथी फरार हैं।