साइबर ठगी का खेल: आठ माह में जिले के 15 सौ 48 लोगों ने गंवाए 11 करोड पांच लाख 42 हजार से अधिक
साइबर ठगी के मामले में बिलासपुर पुलिस ने कराए 1 करोड 63 लाख 44 हजार 549 रुपए कराए होल्ड, पुलिस अब हितग्राहियों को लौटाने की प्रक्रिया चल रही है। कुछ मामले न्यायालय में लंबित है, जिसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद रकम पीड़ितो को न्यायालय के माध्यम से उनके अकाउंट में लौटाई जाएगी।
HighLights
- साइबर ठगी जाल में फंसते चले जा रहे लोग
- साइबर ठगी का शिकार हुए डेढ़ हजार से अधिक
- महज आठ माह में ही लोगों ने गवाए कारोडों
बिलासपुर। साइबर ठगी के मामले कितनी तेजी से बढ़ रहे है इसका अंदाजा दर्ज अपराध के आंकडो को देख कर लगाया जा सकता है। महज 8 माह में साइबर ठगो ने 15 सौ 48 लोगो से 11 करोड से अधिक की ठगी की है। शिकायत के बाद पुलिस ने इन साइबर ठगो के चुंगल से अब तक डेढ़ करोड से अधिक रकम होल्ड करा चुकी है।
इनमें से कुछ रुपए हितग्राहियों को लौटाने की प्रक्रिया चल रही है। जिले में साइबर ठगी का शिकार हुए लोगो की संख्या डेढ़ हजार का आंकडा़ पार कर चुकी है। बिलासपुर जिले के थानो में दर्ज साइबर ठगी का शिकार हुए डेढ़ सौ 48 लोगो आन लाइन ठगी में 11 करोड 5 लाख 42 हजार 871 रुपए गंवाए है।
ठगी की जांच कर रही बिलासपुर पुलिस ने ठगी के मामलो की जांच के दौरान कई अकाउंट को चिंहित कर डेढ़ करोड से अधिक रकम को होल्ड कराने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधिकारियों की माने तो आरोपियों के चिंहित अकाउंट से अब तक ठगी का शिकार हुए पीड़ितो के अकाउंट कुछ रुपए वापस भी किए गए है। कुछ मामले न्यायालय में लंबित है, जिसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद रकम पीड़ितो को न्यायालय के माध्यम से उनके अकाउंट में लौटाई जाएगी।
ठगी में इस्तेमाल हुए 2 हजार से अधिक अकाउंट
साइबर ठगी के मामलो की जांच कर रही बिलासपुर पुलिस ने ठगी की शिकायत पर पीड़ित के अकाउंट से जिन अकाउंट में रुपए ट्रांसफर हुए है उन अकाउंट की पहचान करना शुरू किया है। बिलासपुर पुलिस ने साइबर ठगी में इस्तेमाल हुए 2 हजार 223 अकाउंट की पहचान कर उन्हें ब्लाक कराया है।
डेढ़ करोड से अधिक की रकम होल्ड
बिलासपुर पुलिस ने शातिर साइबर ठगो की अकाउंट जांच के दौरान 2 हजार 223 अकाउंट में जमा 1 करोड 63 लाख 44 हजार 549 सौ रुपए होल्ड करने में सफलता हासिल की है। होल्ड रकम को फ्रिज कर पुलिस जिन पीडि़तों के अकाउंट से इस रकम को ठगी की गई है उसे लौटाने की प्रक्रिया को पूरी करने में लगी हुई है।
लाख से अधिक रकम लौटाई पीडि़तो को
पुलिस ने जांच के दौरान साइबर ठगो के अकाउंट से जब्त रकम 2 लाख 69 हजार 93 सौ रुपए उन पीडितो को लौटाया है जिनके अकाउंट से यह रुपए ठगी के माध्यम से निकाले गए थे।पुलिस अधिकारियों की माने तो 8 लाख 20 हजार रुपए जल्द लौटाए के लिए प्रक्रिया चल रही है।