महिला को धमकाकर लाखों की लूट करने का आरोपित पकड़ा
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। कड़ी से कड़ी जोडते हुए पता चला कि इसका मास्टरमाइंड बदमाश असीलपुर मेरठ का रहने वाला है। पुलिस ने मेरठ के असीलपुर गांव में पहुंच कर आरोपित को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अहमद शेख पुत्र नजरुद्दीन अली निवासी असीलपुर मेरठ बताया।
HIGHLIGHTS
- हजीरा थाना क्षेत्र में डाक्टर का पता पूछने के बाद हुई थी वारदात
- पुलिस ने आरोपित को मेरठ जाकर किया गिरफ्तार
- आरोपित ने भिंड, मुरैना झांसी आदि में की हैं वारदात
ग्वालियर: बीते दिनों हजीरा थाना क्षेत्र में डाक्टर का पता पूछने के बाद धमकाकर महिला से लूट करने वाले बदमाश अहमद शेख को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। इसने यादव धर्मकांटे पर 15 अगस्त को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता से पहले डाक्टर का पता पूछा फिर उसे धमकाते हुए उसके लाखों के जेवर छीन लिए थे, बाद में शिकायतकर्ता को नशीला पदार्थ सुंघाकर वह मौके से फरार हो गए।
मामला थाने पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। कड़ी से कड़ी जोडते हुए पता चला कि इसका मास्टरमाइंड बदमाश असीलपुर मेरठ का रहने वाला है। पुलिस ने मेरठ के असीलपुर गांव में पहुंच कर आरोपित को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अहमद शेख पुत्र नजरुद्दीन अली निवासी असीलपुर मेरठ बताया।
अपराध को स्वीकार करते हुए उसने बताया कि वह अपने बेटे और रिश्तेदारों के साथ मिलकर पहले लोगों को बातों में लगाता है और बाद में उन्हें डरा धमकाकर ठग लेता है। अब तब इन सब ने मिलकर दतिया, भिंड, मुरैना, ग्वालियर और झांसी में जाकर लोगों को डरा धमकाकर उनके साथ ठगी की है। पुलिस ने डकैती सहित अन्य धाराओं में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, शेष तीन बदमाश अभी भी फरार हैं।
जपं सीईओ के बंगले में चोरी करने वाले बदमाश 24 घंटे में पकड़े
सीईओ जनपद पंचायत भितरवार के कमरे से चोरी करने वालों को भितरवार पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने चोरों के पास से चोरी हुआ पूरा सामान भी जब्त कर लिया है। 26 अगस्त को थाना भितरवार में शिकायत दर्ज हुई कि बीती रात सीईओ जनपद पंचायत भितरवार के कमरे से एक डेल कंपनी का लेपटाप सहित रसोई का सामान कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है।
पुलिस को जांच के दौरान सूचना मिली कि चोरी करने वाला पार्वती नदी के किनारे खड़ा है, पुलिस को मौके पर तीन संदिग्ध लोग खड़े दिखे। पकड़े जाने पर पूछताछ में चोरों ने अपना नाम आकाश, गोपाल और रामलाल निवासी भितरवार बताया। साथ ही सीईओ के बंगले में चोरी करने की घटना को भी स्वीकार किया।