जननी 108 एंबुलेंस से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़ी
मंगलवार की रात्रि चेकिंग के दौरान भितरवार से मगरौनी की ओर तेज गति से और हूटर बजाते हुए जा रही 108 जननी एंबुलेंस को मुखबिर की सूचना पर मौजूद थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार एवं अन्य पुलिस बल द्वारा रोककर जांच की गई तो जांच में एंबुलेंस में मरीज की जगह 14 पेटी देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
HIGHLIGHTS
- दो आरोपित सहित 14 पेटी अवैध शराब की जब्त, पुलिस ने किया मामला दर्ज
- अवैध रूप से शराब को भरकर हूटर बजाते हुए शिवपुरी जिले की ओर ले जाया जा रहा था
- मामले की जानकारी प्रदेश मुख्यालय को दी गई है, जिससे एंबुलेंस संचालक पर हो कार्रवाई
प्रतिनिधि। अनुभाग भितरवार के बेलगड़ा थाना पुलिस ने एक 108 जननी एंबुलेंस को शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा है। 108 जननी एंबुलेंस में अवैध रूप से शराब को भरकर हूटर बजाते हुए शिवपुरी जिले की ओर ले जाया जा रहा था तभी पुलिस के लगे चेकिंग प्वाइंट पर वेलगड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार द्वारा अन्य पुलिस बल की सहायता से दो आरोपियों और 14 पेटी शराब को जब्त किया। बेलगड़ा थाना पुलिस ने देवरी डिपो पर चेकिंग प्वाइंट लगाया।
मंगलवार की रात्रि चेकिंग के दौरान भितरवार से मगरौनी की ओर तेज गति से और हूटर बजाते हुए जा रही 108 जननी एंबुलेंस को मुखबिर की सूचना पर मौजूद थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार एवं अन्य पुलिस बल द्वारा रोककर जांच की गई तो जांच में एंबुलेंस में मरीज की जगह 14 पेटी देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने एंबुलेंस के चालक सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र इंदर सिंह रावत निवासी ग्राम कैठोदा और उसमें सवार रोशन सिंह रावत पुत्र सवाई लाल रावत निवासी नरवर जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया।
उसके खिलाफ धारा 34/2 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं 108 जननी एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 0 एनएस 4196 को भी जब्त किया गया है। उक्त एम्बुलेंस शिवपुरी जिले के मगरौनी स्वास्थ्य केंद्र से संचालित होती थी, लेकिन इसका उपयोग शराब की तस्करी के लिए किया जा रहा था। पुलिस को एंबुलेंस में देसी शराब की 10 पेटियों में 500 क्वार्टर तो वही अंग्रेजी शराब की चार पेटियों 96 बियर कैन के डिब्बे मिले हैं।
शिवपुरी जिले के 108 एंबुलेंस के जिला कोआर्डिनेटर शुभम मिश्रा ने बताया कि 108 एंबुलेंस में शराब के पकड़े जाने की जानकारी सुबह लगी है। जो एंबुलेंस पकड़ी गई है उसके वेंडर भरत शर्मा और सोहेब खान है उनके द्वारा एंबुलेंस संचालित की जा रही थी। इस मामले की जानकारी प्रदेश मुख्यालय पर भी दे दी गई है। साथ ही नियम विरुद्ध कार्य करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।