Crime
दो बदमाशों ने युवक को सरेराह चाकू मारकर मोबाइल लूटा
चूना भट्टी इलाके में रहने वाला युवक शाहपुरा झील से होते हुए घर लौट रहा था। तभी रास्ते में उसे दो बदमाशों ने रोक लिया और झूमाझटकी करने लगे। दोनों बदमाशों ने खूब शराब पी रखी थी। विरोध करने पर उन्होंने युवक को चाकू मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों से पूछताछ की है।
HIGHLIGHTS
- शाहपुरा तालाब के पैदल पथ पर हुई वारदात।
- काम के बाद पैदल घर लौट रहा था युवका।
- पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी।
भोपाल Bhopal Crime News: शाहपुरा तालाब किनारे चूना भट्टी तक बने पैदल पथ पर मंगलवार शाम दो बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर उससे मोबाइल फोन झपट लिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने झपटमारी का केस दर्ज कर अज्ञात आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।
यह है मामला
चूनाभट्टी थाना पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय शुभेंद्र पुत्र वीरेंद्र यादव इलाके में परिवार के साथ रहता है। वह शाहपुरा क्षेत्र में एक बंगले पर काम करता है। रोजाना की तरह मंगलवार शाम को वह पैदल घर जा रहा था। शाम लगभग साढ़े छह बजे वह शाहपुरा झील के किनारे बने पैदल पथ से पैदल गुजर रहा था। रास्ते में कुछ युवक शराब पी रहे थे। उन्होंने शुभेंद्र को रोका और उसके साथ झूमाझटकी करना शुरू कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू मारकर शुभेंद्र को घायल कर दिया और उसका मोबाइल फोन झपटकर भाग निकले।
अस्पताल में उपचार कराने के बाद शुभेंद्र ने थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई। चूना भट्टी थाना प्रभारी बीके संधु ने बताया कि इस मामले में कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपितों के बारे में अहम सुराग मिल गया है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।