Jhabua Crime: चार चोरों ने आभूषण की दुकान पर किया हाथ साफ, CCTV कैमरे में कैद हुई चोरों की तस्वीर
चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान में सेंध लगाते हुए सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
HIGHLIGHTS
- अज्ञात चोरों द्वारा आभूषण की दुकान पर धावा बोल दिया
- दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हुई घटना
- सीसीटीवी फुटेज में चारो चोरों की वारदात करते हुए तस्वीर कैद हुई है
झाबुआ। गुरुवार देर रात जिले के कल्याणपुरा कस्बे में अज्ञात चोरों द्वारा आभूषण की दुकान पर धावा बोल दिया। चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिए। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। चार चोर चोरी करते दिखाई दे रहे है। उनके द्वारा एक झोले में दुकान पर रखे आभूषण भरे जा रहे है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
कल्याणपुरा के आभूषण व्यवसायी भरत राठौड़ की दुकान पर गुरुवार की रात करीब 1 बजे दुकान की शटर तोड़कर दुकान में घुसे और उन्होंने 15 मिनट तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरों को नहीं पता कि व्यापारी द्वारा खुफिया तरीके से उसकी दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
सीसीटीवी कैमरे में चारों बदमाशों की तस्वीर नजर आ रही है
दो चोरों द्वारा अपने मुंह को बांध लिया है। जबकि दो अन्य चोरों का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। एक चोर के हाथ में बड़ा लोहे का छूर्रा दिखाई दे रहा है। उनके द्वारा एक बड़े बैग में विभिन्न बर्नियों में रखे आभूषण एकत्रित किए गए और फरार हो गए।
अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी निर्भयसिंह भूरिया ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को शीघ्र धर दबोचा जाएगा।