Indore Crime: बाइक सवार बदमाशों ने बैंक कर्मी को लूटा, शराब की बोतल से कार का कांच फोड़ा
बैंक कर्मी से दो बाइक सवार छह बदमाशों ने नकदी लूट ली। कर्मचारी द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने कर्मचारी की कार के कांच पर शराब की बोतल फोड़ दी और दोस्तों के साथ आई युवती के साथ अभद्रता की और कार छीनने का प्रयास किया। लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
HIGHLIGHTS
- बाइक सवार बदमाशों ने बैंककर्मी को लूटा
- शराब की बोतल से कांच फोड़ा वारदात की
- दो बाइक पर आए थे छह बदमाश
इंदौर। वीक एंड पर दोस्तों के साथ खाना खाने गए बैंककर्मी को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने शराब की बोतल से कार के कांच भी फोड़ दिए। उसके दोस्त और साथ में आई युवती के साथ अभद्रता की और कार छीनने का प्रयास किया। शिप्रा पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध लूट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
घटना रविवार रात मांगलिया क्षेत्र की है
अवधूत सागर अपार्टमेंट निवासी रुपानंदन गुर्जर दोस्त अभीजीत और अंजली के साथ रात तीन बजे देहाती ढाबे पर खाना खाने गया था। करीब पौने चार बजे तीनों खाना खाकर निकले और रुपानंदन कार रोक कर जरूरी काम से उतर गया। अभीजीत और अंजली कार में ही बैठे हुए थे। दो बाइक पर आए छह बदमाशों ने रुपानंदन को घेर लिया।
उसको दो बदमाशों ने पकड़ा और गाली देते कहा इतनी रात में कहां घूम रहा है। आरोपितों ने दो अंगूठियां छीन ली। आरोपितों के पास चाकू भी था। एक आरोपित कार में चालक की सीट पर बैठ गया। अंजली और अभीजीत को धमका कर बाहर निकाल दिया। आरोपितों ने धमकाया और कार स्टार्ट कर ले जाने की कोशिश की।
कार आग बढ़ी और रुक गई
आरोपित बाहर निकला और रुपानंदन को चांटे मारे। फरियादी घबराते हुए लसूड़िया थाने गया लेकिन घटना स्थल शिप्रा का होने से रवाना कर दिया। बुधवार को शिप्रा पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।