कार से आए बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर मेट्रो बस के चालक को पीटा
मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर में खमरिया थानाक्षेत्र का है, जहां कार से आए तीन बदमाश घाना चौराहा पर खड़ी मेट्रो बस में चढ़े, हथियारों से लैस बदमाशों ने दहशत फैलाते हुए बस परिचालक और चालक से रंगदारी मांगी। रुपये नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की। कई बार बिना टिकट यात्रा का दबाव बनाते हैं।
HighLights
- खमरिया थाना क्षेत्र के घाना चौराहा की घटना।
- आरोपित गिरफ्तार, पिस्टल और चाना चाकू जब्त।
- घाना चौराहे पर मेट्रो बस 20 पी 0275 खड़ी थी।
जबलपुर (Jabalpur Crime)। जबलपुर के खमरिया में कार से आए हथियारों से लैस तीन बदमाश मेट्रो बस 20 पी 0275 में चढ़ गए। परिचालक और चालक को रंगदारी नहीं देने पर पीट दिया। घाना चौराहे पर मेट्रो बस 20 पी 0275 खड़ी थी। में चढ़ गए। बस परिचालक और चालक से रंगदारी मांगी। रुपये नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की।
अचानक हुए घटनाक्रम से यात्री घबरा गए
हमला होने पर कुछ यात्रियों और आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप किया। तब तीनों आरोपित कार एमपी 20 सीएच 8023 से एन टाइप खमरिया की ओर भाग गए। जाते-जाते बस के टिकट परिचालक राेहित कुर्मी और चालक आशीष कोल को धमकाया कि रुपये नहीं देने पर वह बस में तोड़फोड़ करेंगे।
शिकायत करने पर पर जान से मार देंगे
पुलिस में शिकायत करने पर पर जान से मार देंगे। पुलिस ने आरोपितों में पनागर मझगवां निवासी सतीश कुशवाहा 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक कारतूस और एक चायना चाकू जब्त किया गया है। फरार पनागर मझगवां निवासी रुपेंद्र साहू और वंशी रजक की तलाश की की जा रही हे।
चाकू उसकी, पिस्टल साथी की
खमरिया थाना प्रभारी भूपेंद्र आमरे को पूछताछ में आरोपितों के पनागर में होने की सूचना मिली। तुरंत पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह के साथ मिलकर कार्रवाई की। मझगवां स्कूल के पास से सतीश को गिरफ्तार किया। तब वह अपने एक पिस्टल और चायना चाकू रखा था। पूछताछ में चायना चाकू उसका होना बताया। पिस्टल और कारतूस उसके साथी रुपेंद्र द्वारा देना बताया।
पूर्व में भी हो चुकी घटनाएं
खमरिया थाना क्षेत्र में पूर्व में भी मेट्रो बसों में पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी है। असामाजिक तत्व बसों के चालक एवं परिचालकों को रंगदानी वसूली के लिए धमकाते है। कई बार बिना टिकट यात्रा का दबाव बनाते हैं। बिना टिकट लिए बस में चढ़ने से रोकने पर संबंधित मेट्रो बस एवं उसके कर्मचारियों को निशाना बनाते हैं।