सिवनी में रुपयों के लेन-देन पर हत्या कर दफनाया शव, आरोपित गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के सिवनी में दो दिन पहले 11 अगस्त को हुई इस हत्याकांड का पर्दाफाश पुलिस ने को किया है। हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से हत्या के दौरान उपयोग में लाया गया पत्थर व शव दफनाने के लिए उपयोग किए गए फावड़े को पुलिस ने जब्त किया है।
HIGHLIGHTS
- 11 अगस्त को सुरक्षा श्रमिक गजानंद राहंगडाले ने सूचना दी थी।
- नाले के किनारे खुदी हुई ताजी मिट्टी किसी चीज के ऊपर ढकी है।
- अरी के पांढ़रवानी निवासी हरिचंद टेकाम के रूप में पहचान हुई थी।
सिवनी (Seoni Crime)। रुपये के लेने-देन में एक व्यक्ति की हत्या कर आरोपित ने शव को जंगल में दफना दिया। सिवनी में हत्याकांड का पर्दाफाश पुलिस ने हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। डूंडासिवनी थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि 11 अगस्त को वनविभाग के सुरक्षा श्रमिक गजानंद राहंगडाले ने सूचना दी थी।
नाले के किनारे ताजी खुदी मिट्टी किसी चीज के ऊपर ढकी है
सुरक्षा श्रमिक गजानंद राहंगडाले ने बताया था कि फारेस्ट बीट छिड़ीया कक्ष क्रमांक आरएफ 33 कालीछापर के जंगल में नाले के किनारे ताजी खुदी हुई मिट्टी किसी चीज के ऊपर ढकी हुई है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मिट्टी को हटाया तो दफनाया गया शव मिला, जिसकी पहचान थाना अरी क्षेत्र के गांव पांढ़रवानी निवासी हरिचंद पुत्र टेकचंद टेकाम (45) के रूप में हुई थी।
डूंडासिवनी के सेलवाकलां के बलराम से पूछताछ की गई
अज्ञात व्यकि के विरुद्ध मामला पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान थाना डूंडासिवनी क्षेत्र के सेलवाकलां गांव निवासी बलराम उर्फ बल्लू पुत्र बोहरन उइके (40) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।आरोपित ने पुराने रुपये लेन के विवाद पर हरिचंद की सिर पर पत्थर मारकर हत्या करना व साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जमीन में दफने की बात स्वीकार की।
हत्याकांड का सुलझाने में इनका रहा योगदान
इस हत्याकांड का सुलझाने में निरीक्षक किशोर कुमार वामनकर, उपनिरीक्षक अर्पित भेराम, प्रधान आरक्षक मुकेश गोंडाने, शेखर बघेल, सीताराम जावरे, हिमेन्द्र सहारे, धरमचंद सिंह, रवि धुर्वे, सैनिक वकील खान, नगर रक्षा समिति सदस्य सतेन्द्र ठाकुर उमेश प्रजापति का योगदान रहा।