नागपुर के काफिस खान ने नीलामी का वाहन बेचने के नाम पर ठग लिए 12 लाख
मध्य प्रदेश के जबलपुर में नागपुर के काशिफ खान ने चूना लगाया। नीलामी की एसयूवी दिलाने का झांसा देकर नागपुर के एक युवक ने हनुमानताल के युवक से 12 लाख रुपये ठग लिए। जब न वाहन मिला और न ही रुपये, तो पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस से की।
HIGHLIGHTS
- जबलपुर के हनुमानताल पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण।
- काशिफ चार पहिया खरीदने बेचने का काम करता है।
- दाेनों के बीच एसयूवी का सौदा 14 लाख में तय हुआ।
जबलपुर (Jabalpur Crime)। जबलपुर के हनुमानताल में नीलामी की एसयूवी दिलाने का झांसा देकर नागपुर के एक युवक ने 12 लाख रुपये ठग लिए। वाहन या रुपये नहीं मिले तो पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की। जांच के बाद हनुमानताल पुलिस ने आरोपित पर शनिवार रात धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया।
सौदा 14 लाख रुपये में तय हुआ
पुलिस ने बताया कि अजीजगंज पसियाना निवासी लुकमान खान की नागपुर मोमिनपुरा निवासी काशिफ खान से दोस्ती थी। काशिफ चार पहिया खरीदने बेचने का काम करता है। कुछ समय पूर्व कासिफ ने लुकमान को बताया कि एक फाइनेंस कम्पनी द्वारा दो लक्जरी एसयूवी नीलामी में नीलाम की जा रही है। लुकमान ने दोनों वाहनों को खरीदने की बात कही। सौदा 14 लाख रुपये में तय हुआ।
2.30 लाख नकद, 9.70 लाख ट्रांसफर किए
कासिफ के कहने पर लुकमान ने उसे दो लाख 30 हजार रुपये नकद और बाकी की रकम कासिफ के साथी जमीर कुरैशी के एकाउंट में नौ लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद लगातार लुकमान गाड़ी मांगने लगा। हर बार काफिस उसे टाल देता। कई बार लुकमान नागपुर भी गया, लेकिन न तो उसे गाड़ी मिली और न ही रुपये वापस मिले। जांच के बाद पुलिस ने कासिफ पर प्रकरण दर्ज कर लिया।