रतलाम जिले में झोपड़ी से 10 साल की बच्ची को उठा ले गया था दरिंदा… पुलिस कर रही उसकी तलाश
मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के जावरा स्थित हुसैन टेकरी इलाके में 10 साल की एक मूक-बधिर बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोपित उसे रात में झोपड़ी से उठाकर ले गया था। माता-पिता ने उसे खोजने निकले, तो वो कुछ दूर मिली। वहां उसने इशारों में मां को सारी घटना बताई।
HIGHLIGHTS
- पुलिस नशा करके यहां घूमने वालों की भी पड़ताल कर रही है।
- हुसैन टेकरी क्षेत्र में पहले भी इस तरह के मामले सामने आए थे।
- जावरा पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है।
रतलाम/जावरा। जावरा स्थित हुसैन टेकरी क्षेत्र में मूक-बधिर दस वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के मामले में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। पुलिस की छह टीमें आरोपित का पता लगाने के लिए लगाई गई हैं।
क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने के साथ ही अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को कुछ अहम तथ्य मिले हैं, जिससे जल्द ही सफलता मिलने की संभावना है। मालूम हो कि बुधवार-गुरुवार रात हुसैन टैकरी क्षेत्र के समीप दस वर्षीय बालिका माता-पिता के पास झोपड़ी में सोई हुई थी।
देर रात अज्ञात आरोपित उसे उठाकर ले गया। नींद खुलने पर बालिका झोपड़ी में नहीं दिखी। माता-पिता ने उसकी तलाश की और वह घर से कुछ दूरी पर मिली। शरीर पर खरोच व ब्लीडिंग दिखने पर बालिका ने संकेतों में मां को घटना की जानकारी दी।
रतलाम मेडिकल कॉलेज में चल रहा बच्ची का इलाज
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वजन ने औद्योगिक क्षेत्र थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अभी बालिका का रतलाम मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। गंभीरता को देखते हुए रात में एसपी राहुल लोढ़ा, एएसपी राजेश खाखा भी जावरा पहुंचे थे।
पुलिस को मिले हैं सुराग
पुलिस नशा करके यहां वहां घूमने वालों की भी पड़ताल कर रही है। क्षेत्र में पूर्व में भी इस तरह के मामले सामने आए थे। एएसपी खाका ने बताया कि कुछ सुराग मिले हैं, जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी हो जाएगी। इधर सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मों ने बताया कि पुलिस की छह टीमें जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।