जिसे माना था देश की बदनामी की प्रमुख वजह, उसे ही बना दिया एसीबी प्रमुख !

शिवराम प्रसाद कल्लूरी। बस्तर के सबसे कुख्यात IG आफिसर। वही कल्लूरी जिसके ऊपर मानव अधिकार उलंघन का आरोप लगा था। जिसने सामाजिक कार्यकर्ता और आदिवासी शिक्षिका सोनी सोरी के योनि में जबरदस्ती पत्थर डलवाने के बाद भी भाजपा शासन में राष्ट्रपति के हाथो भारी सम्मान दिलवाया गया था। हत्या, बालात्कार जैसे आरोपों से अपनी ताकत के बलबूते बच निकले थे कल्लूरी।
एक समय, आज के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कितना कुछ बोला था कल्लूरी के खिलाफ। और आज जब कांग्रेस सत्ता में आई है तो वही भूपेश साहब ने कल्लूरी को Anti-Corruption Bureau का मुखिया बना दिया। कैसे कर लेते हो ये सब…?
सत्ता किसी की भी रही हो। कल्लूरी सबका चहेता रहा है। अजित जोगी, रमन सिंह और अब भूपेश बघेल…
ये वही आदिवासी है जिन्होंने भाजपा को उसके अत्याचार का अंजाम दिखा दिया है। कांग्रेस वही चीज दोहरा रही है जो वो वर्षो से करती आई है। भूपेश बघेल साहब आपके बातो से लगा था कि आप उस ढर्रे के नहीं है, पर आप वही है – आप आदिवासी इलाके में लड्डू बाटके उनके घरो को जलाने -लूटने वाले को संरक्षण दे रहे होते है। गजब है !!
आप 5 साल तक इसी राज्य में रहेंगे ही अब तो, बाकी आपका दल फिर से वही पहुंच जाएगा जहा से दोबारा वापस आना नामुमकिन होगा। आप वक्त रहते इस राज्य को सम्हाल ले तो अच्छा है नहीं तो ये लोग सत्ता से हाशिये में पहुंचाना भी जानते है। वैसे भी आजकल आपके लिए भूपेश बघेल की सेना जैसे भक्तो की टोली तो बन ही गई है।

*(मनोज छत्तीसगढ़ के fb वॉल से…)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *