खेल-खेल में स्कूली बच्चों ने खाया रतनजोत का बीज, 25 बच्चों का जिला मेकाहारा में इलाज जारी !
HCT:धमतरी। जिले के खरेंगा गांव से एक बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है। जिसमे शनिवार की शाम रतनजोत के बीज खाने से 25 बच्चे बीमार हो गए हैं। बीमार बच्चों को धमतरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।
ग्रामीणों ने बच्चों को तत्काल संजीवनी एक्सप्रेस और 102 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।डॉक्टर का कहना है कि बच्चों की स्थिति खतरे बाहर है और सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है एवम समय पर इन्हें ठीक कर लिया जावेगा।
देखिये वीडियो में:-
दरअसल मामला शनिवार शाम का अर्जुनी थाना के अंतर्गत आने वाले खरेंगा गांव की है।जहां स्कूल में खेल रहे बच्चों ने खेलते वक्त गलती से स्कूल के पास लगे रतनजोत के बीज को खा लिया ।इसके बाद बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी थी।