क्षेत्रीय दलों की धमक से राष्ट्रीय पार्टीयां चिन्तित ?
पूर्व कांग्रेसी विधायक ने गोंगपा से भरा नामॉकन।
गरियाबंद। शुक्रवार नामॉकन दाखिले के अंतिम दिन जिले की दोनो विधानसभाओ में राजनैतिक गतिविधियां तेज हो गई। बिन्द्रानवागढ से कुल 8 अभ्यर्थीयों ने नामांकन दाखिल किया, जिनमें डमरुधर पुजारी भाजपा भोजलाल नेताम सीपीआई, एमएल रेडस्टार संजय नेताम, इंडियन नेशनल कांग्रेस सियाराम नागेश, आम आदमी पार्टी देवीसिंह, बहुजन समाज पार्टी बनसिंह सोरी, निर्दलीय देवेन्द्र ठाकुर; बसपा और इसी कडी में बिंन्द्रानवागढ के पूर्व कांग्रेसी विधायक ओंकार शाह ने भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया।
इस विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टीयों की जबरदस्त दस्तक से राष्ट्रीय पार्टीयों का चिंतित होना स्वाभाविक है। जिले की बिन्द्रानवागढ विधानसभा आदिवासी बहुल्य क्षेत्र है और इसी आदिवासी बहुल्य क्षेत्र से इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पूरे जोश के साथ चुनावी समर में उतर चुकी है।
कांग्रेस पार्टी से टिकिट नही मिलने पर इसी विधानसभा के पूर्व विधायक ओंकार शाह को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवम समाजवादी पार्टी ने संयुक्त रुप से अपना प्रत्याशी बनाया है।
नामांकन दाखिल करने निर्वाचन कार्यालय पहुंचे ओंकार शाह ने अपने एक हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ अपनी ताकत का प्रर्दशन किया। शाह के साथ कई पूर्व तथा वर्तमान कांग्रेस के जिला व ब्लाक पदाधिकारीयों को भी देखा गया, जिनमें देवभोग के पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महेश्वर सिंह कोमर्रा प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी , मैनपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमसाय जगत आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदु नेगी,.जन्मेजय नेताम, टीकम कपिल, जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम गुमानसिंह ठाकुर मुलसिंह ठाकुर आदि थे।
राजिम विधान सभा से शुक्रवार नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन कुल 18 अभ्यर्थीयों ने नामांकन दाखिल किया। जिनमें कई दलों के अभ्यर्थीयों के साथ चार निर्दलीय प्रत्याशी भी है।
*किरीट ठक्कर।