Crime
Bihar News: शिक्षिका को थप्पड़ जड़ने पर स्कूल में बवाल, शिकायत मिलने के बाद एक्शन में आया विभाग; हेडमास्टर निलंबित
Bihar Education News Hindi बिहार के समस्तीपुर जिले में एक शिक्षक ने महिला शिक्षिका को थप्पड़ मारा जिससे जमकर बवाल हुआ। ग्रामीणों ने विद्यालय का घेराव किया और एचएम के निलंबन की मांग की। बीईओ की रिपोर्ट के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एचएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उग्र ग्रामीण शांत हुए और मामला नियंत्रण में आया।
- विद्यालय परिसर में किया घेराव, छात्र भी हुए उग्र
- डीईओ ने एचम को तत्क्षण किया निलंबित
पटोरी। बिहार में समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के सोनावती रेशमा उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एक बेलगाम शिक्षक ने शिक्षिका को थप्पड़ जड़ दिया।
इसके बाद वहां जमकर बवाल हुआ। उग्र ग्रामीणों ने विद्यालय का घेराव कर दिया और एचएम को इस विफलता एवं उनके पूर्व के कुकृत्यों का उल्लेख करते हुए उसके निलंबन और स्थानांतरण पर अड़ गए।