Crime
नाबालिग बेटियों से घिनौनी हरकत कर रहा था सौतेला पिता, पत्नी ने छोटी बेटी के साथ रंगे हाथ पकड़ा
गाजियाबाद से दो नाबालिग बेटियों के साथ दरिंदगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी को उसकी पत्नी ने छोटी बेटी के साथ गंदी हरकत करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। इसके बाद छोटी बेटी ने पिता की काली करतूतों का खुलासा किया। उसने बताया कि सौतेले पिता दीदी के साथ भी गलत हरकत करते हैं। उसकी बातें सुनकर मां के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में सौतेला पिता बीते कई महीने से नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म कर रहा था। मंगलवार को आरोपित की पत्नी ने उसे छोटी बेटी के साथ दुष्कर्म करते हुए रंगेहाथ पकड़ा लिया।
इसके बाद बड़ी बेटी ने भी अपने साथ किए गए दुष्कर्म की जानकारी दी। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से कर आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपित को दबोचकर उससे पूछताछ कर रही है।