Crime
नोएडा की कपंनी के प्रोजेक्ट हेड से दो लाख रंगदारी मांगने के आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
शहर के बड़े हाेटल व्यवसायी के साथ प्लॉटिंग कर रही नोएडा की अर्थकन कन्स्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट हेड से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में अभी तक एक आरोपित ही पुलिस के हाथ लगा है। नौ आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है। यह प्राथमिकी शहर के मुहल्ला कोतवालान निवासी अब्दुल अहद खां की ओर से दर्ज कराई गई थी।
रामपुर। शहर के बड़े हाेटल व्यवसायी के साथ प्लॉटिंग कर रही नोएडा की अर्थकन कन्स्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट हेड से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में अभी तक एक आरोपित ही पुलिस के हाथ लगा है। नौ आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।
यह प्राथमिकी 24 सितंबर को शहर के मुहल्ला कोतवालान निवासी अब्दुल अहद खां की ओर से दर्ज कराई गई थी। वह नोएडा की अर्थकन कन्सट्रक्शन कंपनी में प्रोजेक्ट हेड के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस समय कंपनी का ज्वाइंट प्रोजेक्ट अर्थकन निवास स्टेट स्थित ग्राम ताशका में चल रहा है, जिसका समस्त प्रबंधन कार्य वह देख रह हैं।