Crime
श्रमजीवी एक्सप्रेस में GRP-RPF की छापेमारी, 15 बैगों से बरामद की हरियाणा निर्मित शराब; एक गिरफ्तार
चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने श्रमजीवी एक्सप्रेस के जनरल कोच से 15 बैग में छिपाई गई हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की हैं। बरामद शराब की कीमत करीब सवा लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक युवक को भी पांच हजार रुपये मूल्य की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। नई दिल्ली से राजगीर जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सीट के नीचे छिपाकर रखी सवा लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। हरियाणा में बनी शराब की बोतलें 15 बैगों में छिपाकर सीट के नीचे रखी गई थीं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शराब बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटी रही।
जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की भोर में संयुक्त टीम ने डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच की जांच की गई तो सीट के नीचे लावारिश हाल में 15 बैग दिखे। बैग में अंग्रेजी शराब की बोतलें थीं।