घरेलू विवाद में छोटे भाई ने मां सहित बड़े भाई की फावड़ा मारकर की हत्या
घरेलू विवाद में छोटे भाई ने मां व बडे भाईकी हत्या कर दी। हत्या फावडे से की। हत्या के बाद आरोपित मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है।
HIGHLIGHTS
- घटना के बाद आरोपित मौके से हुआ फरार
- मायापुर थाना क्षेत्र में सुबह हुई घटना
- पुलिस मौके पर पहुंची, जांच की शुरू
शिवपुरी । जिले के रन्नौद व मायापुर,थाना क्षेत्र की दिल दहलाने वाली घटना निकल कर सामने आई है। यहां पर घरेलू विवाद में एक छोटे भाई ने मां सहित बड़े भाई की फावड़े से हत्या कर दी और फरार हो गई। गांव व पुलिस वालों को घटना की सूचना सुबह सात बजे मिली। घटना की सूचना मिलते ही चार थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रजबन्ध उर्फ राजा सिख उम्र 45 साल निवासी रामपुरा, थाना मायापुर ने अल सुबह करीब 7 बजे पहले मां की फावड़े से पटक पटक कर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। इसके साथ ही मां को बचाने आए बड़े भाई की भी बेरहमी से फावड़ा मार मार कर हत्या कर दी और मौके से भाग गया। बता दे कि देर रात्रि घर मे आरोपी रजबन्ध उर्फ राजा पुत्र मां दिलीप कोर व भाई दर्शन सिख में घरेलू विवाद हो गया जिसमें सुबह हत्या की वारदात को अंजाम दिया।