Crime
Dehradun News: पान मसाला गोदाम पर जीएसटी का छापा, मचा हड़कंप; जमा कराए 24.57 लाख
देहरादून में पान-मसाला गोदाम पर जीएसटी का छापा पड़ा है। इस कार्रवाई में विभाग ने कर चोरी के मामले में एक कारोबारी से 24.57 लाख रुपये की वसूली की है। पान मसाला गुटखा बीड़ी तंबाकू जैसे उत्पादों को सिन गुड्स माना जाता है और इन पर उच्च श्रेणी का कर वसूल किया जाता है। इसी का फायदा उठाकर कारोबारी टैक्स को पचाकर मोटा मुनाफा कूटने की फिराक में रहते हैं।
- राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने राजा रोड स्थित पान मसाला गोदाम पर मारा छापा
देहरादून। राज्य कर विभाग के विशेष अनुसंधान शाखा/प्रवर्तन इकाई ने पान मसाला/गुटखा विक्रेता पर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने कर चोरी से जुड़े मामले में देहरादून के कारोबारी से 24.57 लाख रुपये की वसूली की।
पाना मसाला, गुटखा, बीड़ी, तंबाकू जैसे उत्पादों को सिन गुड्स माना जाता है। क्योंकि, यह समाज के लिए हानिकारक होते हैं और ऐसे उत्पादों पर उच्च श्रेणी का कर वसूल किया जाता है। इसी का फायदा उठाकर कारोबारी टैक्स को पचाकर कारोबारी मोटा मुनाफा कूटने की फिराक में रहते हैं।