Crime
मध्य प्रदेश में 12 साल के छात्र ने कमरे में लगाई फांसी, सहपाठी को फोन पर बोला था- पढ़ाई में कमजोर हूं
घटनाक्रम राजधानी भोपाल का है। 12 वर्षीय अंकित साहू छोला मंदिर इलाके में परिवार के साथ रहता था। उसके पिता निजी काम करते हैं। परिवार का इकलौता बेटा अंकित पढ़ाई में कुछ कमजोर था, जिसके चलते वह फेल भी हो गया था।
HIGHLIGHTS
- छठवीं कक्षा का छात्र था मृतक।
- परिवार का इकलौता बेटा था।
- पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट।
भोपाल Bhopal Crime News: पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में रहने वाले एक 12 वर्षीय बालक ने मंगलवार शाम फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वह छठवीं कक्षा का छात्र था। घटना के पहले उसने अपने सहपाठी को फोन पर बोला था कि मैं पढ़ाई में कमजोर हूं, इसलिए फांसी लगा रहा हूं। जब तक कोई कुछ समझ पाता, छात्र ने फंदा लगा लिया था।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद बालक का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। इकलौते बेटे के निधन से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह है मामला
छोला मंदिर थाना प्रभारी सुरेशचंद्र नागर ने बताया कि 12 वर्षीय अंकित साहू पुत्र प्रकाश साहू कोटक महिंद्रा बैंक के पास परिवार के साथ रहता था। उसके पिता निजी काम करते हैं। परिवार का इकलौता बेटा अंकित पढ़ाई में कुछ कमजोर था। जिसके चलते वह फेल भी हो गया था।
मंगलवार शाम को करीब सात बजे उसने अपने सहपाठी को फोन किया और बोला कि मैं पढ़ाई में कमजोर हूं। इस वजह से फांसी लगा रहा हूं। जब तक स्वजन कुछ समझ पाते, अंकित ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामे के बाद बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।