Crime
ठगी के आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने फोन पे पासवार्ड के माध्यम से ठगी करने वाले आरोपित बबला साहू को रायपुर से एवं गौरव देवांगन को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया।
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने फोन पे पासवार्ड के माध्यम से की ठगी
- आरोपितों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया
- न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया
मुंगेली : पुलिस ने फोन पे पासवार्ड के माध्यम से ठगी करने वाले आरोपित बबला साहू को रायपुर से एवं गौरव देवांगन को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया।
21 सितंबर को को प्रार्थी किशन चौहान पिता सुगन सिंह चौहान (54) निवासी कालीमाई वार्ड मुंगेली ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया उसके खाते से गुगल पे का पासवर्ड चोरी कर 2,66,000 रुपये को विभिन्न व्यक्तियों के खाते में ट्राजेक्शन किया गया है कि आरोपित गौरव देवागन एवं अन्य के विरूद्ध प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर पुलिस धारा 318(4), 3(5). बीएनएस एवं 66 (डी) आइटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी ने बताया कि मोबाइल नंबर से ट्रांजेक्शन की जानकारी संबधित बैंक से प्राप्त करने पर गौरव देवांगन एवं नरेन्द्र दीप साहू के खाता में रुपये जाने की जानकारी हुई
संबंधित से पूछताछ के लिए तलब किया गया जहां उन्होंने अपराध स्वीकार किए। प्रार्थी किशन चौहान के मोबाइल से आरोपित बबला साहू द्वारा जनवरी 2024 से अगस्त 2024 तक अलग-अलग किस्तों में आरोपित गौरव के मोबाइल नंबर में फोन पे के माध्यम से भेज कर ठगी करना पाया गया। मामले में आरोपि बबला साहू पिता सुरेंद्र साहू (21) निवासी हीरालाल वार्ड, गौरव देवागन पिता संतोष कुमार देवागन (20) निवासी सिरगिट्टी बिलासपुर वार्ड क्रमांक 49 न्यू लोको कालोनी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।