रास्ते में था बेटा, पड़ोसी ने किया फोन तब रुपये लेने के लिए आ रहा था घर
मनोज अग्रवाल के इलाज के लिए घर में बेटों ने सात लाख रुपये रखे थे। कुछ रुपये वह पहले ही ले गए थे। जरूरत पड़ने पर इन रुपयों का इस्तेमाल करना था। पिछले चार दिन से तबियत अधिक बिगड़ गई तो छोटा बेटा रुपये लेने आ रहा था। इससे पहले ही चोरी हो गई। जब चोरी की खबर मनोज को मिली तो उन्होंने दम तोड़ दिया।

HIGHLIGHTS
-
- लिवर कैंसर से जूझ रहे कार एसेसरीज कारोबारी के घर चोरी
- कारोबारी भर्ती था दिल्ली में, बेटा आ रहा था पेसे लेने
- पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच की शुरू की
ग्वालियर : मनोज के दो बेटे हैं। दोनों बेटे भी उन्हीं के साथ थे। छोटा बेटा अभिषेक रुपये लेने के लिए ग्वालियर आ रहा था। वह रास्ते में था, तभी शाम को पड़ोसी का फोन पहुंचा। पड़ोसी ने बताया कि उनके घर के ताले टूटे पड़े हैं। उन्होंने पड़ोसी को घर के अंदर भेजा तो अलमारी से सामान बाहर था। कमरों का सामान बिखरा पड़ा था। जब ग्वालियर आए तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने लिवर कैंसर से जूझ रहे कार एसेसरीज कारोबारी के घर चोरी के मामले में एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इलाज के लिए रखे रुपये ले गए चोरी, खबर मिलते ही तोड़ा दम
मनोज अग्रवाल के इलाज के लिए घर में बेटों ने सात लाख रुपये रखे थे। कुछ रुपये वह पहले ही ले गए थे। जरूरत पड़ने पर इन रुपयों का इस्तेमाल करना था। पिछले चार दिन से तबियत अधिक बिगड़ गई तो छोटा बेटा रुपये लेने आ रहा था। इससे पहले ही चोरी हो गई। जब चोरी की खबर मनोज को मिली तो उन्होंने दम तोड़ दिया।
हाथ में डंडा लिए नजर आया चोर
पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, उसमें एक चोर हाथ में डंडा लिए नजर आ रहा है। मुंह पर कपड़ा बांधा है। उसका एक साथी भी है। वह भी मुंह पर कपड़ा बांधा है। इसलिए पहचान नहीं हो सकी है।
चोरी की घटना हुई है। जिनके घर चोरी हुई, वह लिवर कैंसर से पीड़ित थे। उनका गुरुग्राम में निधन हो गया। चोरों की तलाश चल रही है। जल्द ही आरोपित पकड़े जाएंगे।