इंटरनेट मीडिया पर महिला मित्र ने ब्लाक किया, गुस्से में लगा दी आठ गाड़ियों में आग
संजय किरार राजकमल अपार्टमेंट में रहने वाली युवती से एकतरफा प्रेम करता था। इंटरनेट मीडिया पर भी लगातार उसे मैसेज कर रहा था। जब युवती ने ब्लाक किया तो गुस्से में उसकी गाड़ी में आग लगाने राजकमल अपार्टमेंट पहुंचा। यहां एक गाड़ी में आग लगाने के चक्कर में आसपास खड़ी गाड़ियां भी जल गई।
HIGHLIGHTS
- आरोपित करता था युवती से एकतरफा प्रेम
- दोस्त की कार को लेकर धोखे से
- सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपित की पहचान
ग्वालियर। सिटी सेंटर स्थित राजकमल अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी आठ गाड़ियों की आगजनी का राजफाश हो गया है। आग गुढ़ी-गुढ़ा का नाका क्षेत्र में रहने वाले संजय किरार ने लगाई थी। वह राजकमल अपार्टमेंट में रहने वाली युवती से एकतरफा प्रेम करता था।
इंटरनेट मीडिया पर भी लगातार उसे मैसेज कर रहा था। जब युवती ने ब्लाक किया तो गुस्से में उसकी गाड़ी में आग लगाने राजकमल अपार्टमेंट पहुंचा। यहां एक गाड़ी में आग लगाने के चक्कर में आसपास खड़ी गाड़ियां भी जल गई।
8 सितंबर की रात राजकमल अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी आठ गाड़ियों में आग लग गई थी। यहां रहने वाले लोगों की शिकायत पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी। यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि आगजनी की घटना के बाद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसमें एक युवक आग लगाता दिखा। वह कार से यहां आया था। कार के नंबर के आधार पर पुलिस कार मालिक तक पहुंची तो उसने बताया कि उसका दोस्त संजय किरार उसकी कार धोखे से ले गया था। शराब पी रहे थे, इसी दौरान गुपचुप कार लेकर भाग गया।
संजय के घर पुलिस पहुंची और उसे पकड़ा तो कहानी खुल गई। संजय ने बताया कि यहां एक युवती रहती है। इंटरनेट मीडिया पर उसकी दोस्त है। उससे चैटिंग होती थी। वह उससे एकतरफा प्रेम करने लगा। युवती ने इससे इंकार कर दिया। जब युवती ने इंकार किया तो वह बार-बार मैसेज करने लगा। इस पर युवती ने उसे ब्लाक कर दिया। उस दिन वह गुस्से में युवती की स्कूटी जलाने के लिए आया था। स्कूटी पर माचिश की तीली फेंकी, तभी कार आसपास खड़ी गाड़ियों तक पहुंच गई।