सुबह से लापता था, स्कूल के मैदान में पड़ा मिला तार से लिपटा शव
मध्य प्रदेश के उमरिया में घर से साथियों के साथ गया था। बेटा जब देर रात तक वापस नहीं आया तो रात करीब एक बजे तक बेटे की तलाश की गई पर उसका पता नहीं चला। मायूस पिता घर लौट आया। तभी किसी के शव पड़े रहने की सूचना मिली। जाकर देखा तो दिल का टुकड़ा निकला।
HIGHLIGHTS
- चाचा टंटी सिंह, गोलू सिंह और छोटेलाल कोल को साथ में देखा था।
- संदिग्धों से पूछताछ में यह साफ हो रहा है कि घटना साधारण नहीं है।
- पुलिस इस मामले में हत्या के एंगल से ही घटना की जांच कर रही है।
भरेवा उमरिया (Umaria Crime)। अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सुखदास के हाइस्कूल मैदान में 24 घण्टे से लापता युवक मृत अवस्था मे मिला है। युवक का शव बिजली के तार लिपटा हुआ पाया गया है। स्वजनों को आशंका है कि साजिशन बेटे की हत्या की गई है। 21 वर्षीय इंद्रजीत सिंह सुबह 8 बजे घर से कुछ साथियों के साथ निकला था। पिता फूल सिंह ने बताया कि बेटा जब देर रात तक वापस नहीं आया तो रात करीब एक बजे तक बेटे की तलाश की गई पर उसका पता नहीं चला।
चाचा और चचेरे भाइयों से विवाद भी हुआ
लोगों ने इंद्रजीत के चाचा टंटी सिंह, गोलू सिंह और छोटेलाल कोल को साथ में देखा था। इस बीच किसी बात पर इनका आपस मे विवाद होते भी देखा। सवाल इस बात का है कि आखिर किन परिस्थितियों में विवाद के कुछ घण्टे में ही उसकी मृत्यु हो गई और सुबह उसका शव हाइस्कूल मैदान में मिला है? बताया गया है कि घटना स्थल पर युवक का शव बिजली की तार से लिपटा हुआ था, जिससे साज़िश कर हत्या करने की स्वजनों ने आशंका जताई है।
हत्या का मामला
पुलिस इस मामले में हत्या के एंगल से ही घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने भले ही अभी कुछ नहीं कहा है पर जिस तरह से पुलिस अधिकारी मामले को गंभीरता से लेकर चर्चा कर रहे हैं और कुछ संदिग्धों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं उससे यह साफ हो रहा है कि मामला साधारण नहीं है। घटना के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, और उसे मानपुर अस्पताल भेजकर पीएम कराया गया है। घटना की जानकारी पर एसडीओपी नागेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिए है।
चार दिन बाद तालाब में मिला शव
हत्या जैसे संगीन अपराधों की फेहरिश्त लगातार लम्बी हो रही है।बुधवार को नौरोज़ाबाद थाना अंतर्गत ग्राम गहिरा टोला निवासी मोहनलाल पिता दादूराम बैगा उम्र 23 वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में समदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुलघुली के पीछे तालाब में शव मिला था। इस मामले में भी हत्या होने की आशंका परिजनों ने जताई है।
घुलघुली में आयोजित किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गया था
युवक घुलघुली में आयोजित किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने गया था,सुबह तक जब मृतक वापस नहीं आया तो परिजनों ने इस बात की शिकायत नोरोज़ाबाद थाने में की थी,पुलिस युवक के पतासाजी का प्रयास कर रही थी,इसी बीच तालाब में उतराता शव मिला है।