उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का चालबाज देता था जबलपुर में शेयर ट्रेडिंग में 20 प्रतिशत तक का झांसा, कई को फंसाकर लाखों रुपये हड़पे
HIGHLIGHTS
- डीमेट खाता खुलवाकर पासवर्ड हैक करता था।
- ओमती पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया।
- प्रोफिट मार्ट ट्रेडिंग कंपनी का ब्रोकर बताता है।
जबलपुर (Jabalpur News)। जबलपुर में रह रहे यूपी के प्रयागराज के 25 वर्षीय ऋषिराज सिंह नेपियर टाउन में अपना ठिकाना बना रहा था। ज्यादा रुपये के लालच में लोग फंसते चले गए। जब लाभ नहीं मिला तो ठगी का अनुभव हुआ तो पुलिस की शरण में जाना पड़ा। ऋषिराज शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर 15 से 20 प्रतिाशत लाभांश दिलाने का झांसा देता है। कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की। समस्त पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने जांच की। आरोपित को नेपियर टाउन से गिरफ्तार किया।
स्वयं को प्रोफिट मार्ट ट्रेडिंग कंपनी का ब्रोकर बताया
ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि गढ़ाफाटक निवासी विकास अग्रवाल का नेपियर टाउन में टूर्स एंड ट्रेवल का कार्यालय है। 14 अगस्त को ऋषिराज सिंह उनसे मिलने आया। स्वयं को प्रोफिट मार्ट ट्रेडिंग कंपनी का ब्रोकर बताया। कंपनी के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग करने पर 15 प्रतिशत अधिक रिटर्न दिलवाने की बात कही।
डीमेट खाता खुलवाकर पासवर्ड हैक करता था
झांसे में आकर विकास ने आरोपित के माध्यम डीमेट खाता खुलवा लिया। उसमें एक लाख रुपये जमा कराया। इस दौरान आरोपित ने विकास के खाते का पासवर्ड हैक कर लिया। उसके खाते से 28 लाख रुपये का शेयर ट्रेडिंग किया। इसमें 44 हजार रुपये कमीशन बना, जो आरोपित ने कंपनी से प्राप्त किया। विकास ने खाता जांचा तो उसमें 32 हजार रुपये शेष थे। 68 हजार रुपये कम थे। उसके बाद आरोपित ने विकास का फोन उठाना बंद कर दिया।
सभी पीडि़त ऋषिराज की तलाश में थे
विकास ने ऋषिराज को ढूंढना आरंभ किया। काैशल्या विहार में उसके ठिकाने का पता चला। जहां, जयदीप दुवे, सुलेखा भारती, विवेक अग्रवाल, रजनीश कुशवाहा, रेशमा उइके मिले। सभी ऋषिराज की तलाश में थे। उसने जयदीप दुबे से 50 हजार, सुलेखा भारती से 30 हजार, रेशमा उइके से 2 लाख, रजनीश कुशवाहा से 2 लाख और विवेक अग्रवाल से 30 हजार रुपये एवं एक लाख बीस हजार रुपये लिया था। उन्हें भी शेयर मार्केट में निवेश पर 20 प्रतिशत लाभ दिलाने का झांसा दिया। रुपये हड़प कर फरार हो गया।