Bhopal News: अकेलेपन से परेशान छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर दी जान
मूलत: बिहार का रहने वाला युवक भोपाल के बंगरसिया इलाके में किराये के कमरे में रहता था। वह एक निजी कॉलेज से पैरामेडिकल का डिप्लोमा कोर्स कर रहा था। पुलिस को मृतक के कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला। रिश्तेदार के मुताबिक अकेलेपन की वजह से छात्र तनाव में रहता था।
HIGHLIGHTS
- बंगरसिया इलाके में भांजे के साथ रहता था मृतक।
- कॉलेज से लौटे भांजे ने उसे फांसी पर लटका देखा।
- पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू की।
भोपाल। मिसरोद के बंगरसिया इलाके में एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह पैरामेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर मर्ग कायमी के बाद जांच शुरू की। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है, इस कारण खुदकुशी की वजह पता नहीं चल सकी है। हालांकि मृतक के रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि छात्र अकेलापन महसूस करता था और इस वजह से तनाव में रहता था।
भांजे के साथ रहता था मृतक
पुलिस के मुताबिक 21 वर्षीय राहुल कुमार सिंह मूलत: बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला था। वह बंगरसिया इलाके में किराए के मकान में रहता था तथा एक निजी संस्थान से पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स कर रहा था। राहुल के साथ उसका भांजा भी रहता है। वह भी एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है।
दिन में लगाई फांसी
गुरुवार को रोज की तरह राहुल और उसका भांजा सुबह कॉलेज चले गए थे। शाम करीब 5 बजे भांजा जब वापस आया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। बार-बार खटखटाने और आवाज देने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो भांजे ने खिड़की से अंदर झांककर देखा। अंदर राहुल फांसी के फंदे पर लटका था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।