Indore Crime: कार में मिला युवक का शव, सिर में लगे थे चोट के निशान
आसपास के लोगों ने पूछताछ में बताया कि जहां युवक बैठा था, वहां फर्शी से टकराकर नीचे गिर गया था, जिससे सिर में चोट आई। मदद के लिए कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने परिवार को सूचना देने की बात कहीं तो उसने मना कर दिया। इसके बाद थोड़ी दूर चलने के बाद वह नीचे गिर गया।
HIGHLIGHTS
- दुकान के पास एक युवक का शव कार में मिला
- उसके सिर में चोट के निशान भी मिले हैं
- 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई
इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में शराब दुकान के पास एक युवक का शव कार में मिला है। उसके सिर में चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस के मुताबिक 32 वर्षीय दिव्यदेव पुत्र उदयकुमार चौबे निवासी निपानिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। युवक रविवार देर रात कार से थाना क्षेत्र की शराब दुकान पर गया था।
एक गुमटी के बाहर फर्शी पर बैठ गया था
आसपास के लोगों ने पूछताछ में बताया कि जहां युवक बैठा था, वहां फर्शी से टकराकर नीचे गिर गया था, जिससे सिर में चोट आई। मदद के लिए कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने परिवार को सूचना देने की बात कहीं तो उसने मना कर दिया। इसके बाद थोड़ी दूर चलने के बाद वह नीचे गिर गया।
लोगों ने उसे ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया। घर नहीं पहुंचने पर परिवार के सदस्य उसे फोन लगाते रहे, लेकिन फोन नहीं उठाया। ढूंढने निकले तो रात 12.30 बजे कार मिली। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। बता दें कि युवक बड़ी कोचिंग संस्थान में एडमिन के पद पर पदस्था था। चाचा एमपीपीएससी के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण सामने आ पाएगा।