Big breaking : छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोटक… एक ही दिन में आये 25 नए मामले!!
HCT:रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना ने रिकार्ड तोड़ दिया है। प्रदेश में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक मरीज मिले हैं। एक दिन में अलग-अलग जिलों से 25 मरीज मिले हैं। जांजगीर से पांच और एक सरगुजा से है।एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 33 हो गई है।वही इससे पहले 16 मामलों की पुष्टि रायपुर एम्स के द्वारा की गई थी।

बालोद कोरोना का नया हॉटस्पाट बन गया है। एक ही दिन जिले में कोरोना के 9 नये मरीज आये हैं। रविवार दोपहर को 2 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, अब जो देर शाम जो रिपोर्ट आयी है, उसमें 7 नये कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। जिले में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है। चौकाने वाली बात ये है कि इनमें से 9 मरीज एक ही दिन में मिले हैं। वहीं जांजगीर से खबर आ रही है कि वहां एक कोरोना मरीज की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।
लगातार न्यूज़ अप डेट्स के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇👇👇https://chat.whatsapp.com/LZgTx64hN5PCneiUMmPV1q