Koriya Breaking : डॉ विनय जायसवाल की नेकदिली…
कोरिया। जिला के विधायक डॉ विनय जयसवाल जी ने कोरोना वायरस पीड़ित बच्चे के पिता को रायपुर में अस्पताल में रहने की अनुमति ना मिलने पर दी अपने घर की चाबी।
विधायक जी ने तत्काल उनके रहने खाने की व्यवस्था ना होने पर अपने घर की चाबी उनके सुपुर्द की और कहा कि रायपुर में जब तक आप हैं; मेरे घर में रह सकते हैं अन्य कोई भी आवश्यकता हो तो मुझसे संपर्क करिएगा मैं आपके साथ हूं।
आपको ज्ञात करा दे कि 3 दिन पूर्व डोमनहिल के छोटे बच्चे का करोना टेस्ट में पॉजिटिव आया था, उसके पश्चात बच्चे के साथ उसकी मां को रायपुर एम्स अस्पताल में भेज दिया गया साथ ही पिता भी उनके साथ वहां पहुंचे; पर पिताजी को रहने की अनुमति ना मिलने पर वह परेशान हो गए और रायपुर से उन्होंने डॉ विनय जयसवाल जी से संपर्क किया।
जिले के ग्राम बंजारीडाँड़ में लगभग 11 से 1:00 के बीच मनमोहन पिता मूरत, उम्र 23 वर्ष रात को शराब पीकर अपनी मां से विवाद कर महुआ के पेड़ में गुस्से में आकर फांसी लगा लिया परिजनों को सूचना दी तथा खड़गवा पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर मृतक को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मौके पर पुलिस टीम थाना प्रभारी अश्वनी सिंह एसआई मरावी तथा टीम मौजूद थे।